Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vicky Kaushal और सारा अली खान की फिल्म 2 जून को होगी रिलीज, SRK की जवान से बचने के लिए फुकरे 3 की रिलीज टली

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sat, 06 May 2023 08:50 PM (IST)

    Jawan Fukrey 3 Release Date जवान 3 की रिलीज डेट आगे बढ़ने के साथ ही फुकरे 3 की रिलीज डेट भी आगे बढ़ गई है। वहीं विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म अब 2 जून को रिलीज होनेवाली है।

    Hero Image
    Jawan Fukrey 3 Release Date, jawan, fukrey, sara ali khan vicky kaushal

    नई दिल्ली, जेएनएन। Jawan Fukrey 3 Release Date: शाह रुख खान ने सोशल मीडिया पर फिल्म जवान का पोस्टर जारी कर फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा की। इसी के चलते अब विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म के निर्माता ने 2 जून को इसे रिलीज करने का निर्णय लिया है। वहीं, फुकरे 3 को नई रिलीज डेट मिली है। शनिवार को बॉलीवुड की कई फिल्मों की रिलीज डेट आगे-पीछे की गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख खान की फिल्म जवान 7 सितंबर को रिलीज होगी

    शाह रुख खान की फिल्म को जहां जून से बढ़ाकर अब सितंबर में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म पहले 2 जून को रिलीज होने वाली थी। अब इस दिन विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म रिलीज होगी। वहीं जवान 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है और इस दिन पहले बॉक्स ऑफिस पर फुकरे 3 रिलीज होनेवाली थी लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज डेट को नवंबर में कर दिया गया है।

    फिल्म का टाइटल विकी कौशल के जन्मदिन को जारी किया जाएगा

    इस बात की जानकारी दी गई कि विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म का टाइटल विकी कौशल के जन्मदिन 16 मई को जारी किया जाएगा। वहीं, जैसे ही शाह रुख खान ने जवान की रिलीज डेट की घोषणा की। तभी तरण आदर्श ने विक्की कौशल और ऋचा चड्ढा की फिल्म को लेकर भी जानकारी दी। तरण आदर्श ने लिखा, 'विक्की कौशल सारा अली खान की फिल्म 2 जून को रिलीज होगी। निर्माता दिनेश विजान ने इस बात की जानकारी दी है। इसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर कर रहे हैं।'

    फुकरे 3 अब 24 नवंबर को रिलीज होने वाली है

    फुकरे 3 के बारे में बताते हुए तरण आदर्श ने लिखा, 'फुकरे 3 अब 7 सितंबर की जगह 24 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा कर रहे हैं।' वहीं, इसका निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर कर रहे हैं।' फुकरे 3 पोस्टर में अली फजल नजर नहीं आ रहे हैं बल्कि ऋचा चड्डा, वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट और पंकज त्रिपाठी को देखा जा सकता है।

    जवान में शाह रुख खान के अलावा नयनतारा की अहम भूमिका है

    जवान फिल्म में शाह रुख खान के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति की अहम भूमिका है। वहीं, फिल्म में सुनील ग्रोवर और सान्या मल्होत्रा भी नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन एटली ने किया है। शाह रुख खान से जब इस बारे में पूछा गया, तब उन्होंने ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'सभी लोग बिना ब्रेक के लगातार काम कर रहे थे और अपने आप को चुनौती दे रहे थे। अब जब फिल्म की रिलीज आगे बढ़ गई है तो हमें थोड़ी राहत मिली है। अब अपना काम थोड़ा रिलैक्स होकर करेंगे।'