नई दिल्ली, जेएनएनl विकी कौशल इन दिनों कटरीना कैफ को डेट करने को लेकर खबरों में हैl विकी कौशल के पास कई फिल्में भी हैंl लॉकडाउन की सख्ती कम होने पर वह जल्द फिल्म की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैंl इसके चलते वह जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं और अपनी भूमिका के लिए तैयार हो रहे हैंl विकी कौशल ने अपने आगामी प्रोजेक्ट के लिए तैयार होते हुए जिम से वीडियो शेयर किया हैl इसमें वह जिम में कसरत करते नजर आ रहे हैंl
वीडियो शेयर करते हुए विकी कौशल ने लिखा है, 'गेम शूटर कह लूं, सिधु मूसेवाला' इसके पहले विकी कौशल ने बुधवार को खुद की एक सेल्फी शेयर की थीl इसमें व हेयर कट करवाते नजर आ रहे थेl फोटो में वह कहते नजर आ रहे है, 'बाल मत काटो, अरेl' फोटो में वह आंख मार भी मारते नजर आ रहे हैंl विकी कौशल अपनी दमदार भूमिकाओं के लिए भी चर्चा में हैl
विकी कौशल का अफेयर कटरीना कैफ से चल रहा हैl हाल ही में हर्षवर्धन कपूर ने इस बात की पुष्टि की हैl हर्षवर्धन कपूर से जब पूछा गया कि क्या कटरीना कैफ और विकी कौशल का अफेयर एक पीआर गिमिक हैl इसपर हर्षवर्धन कपूर ने कहा, 'विकी और कटरीना साथ हैl यह सही बात हैl यह पुष्टि करने के बाद मेरी मुश्किलें बढ़ने वाली हैl'
View this post on Instagram
इसके पहले विकी कौशल और कटरीना कैफ को कई मौके पर एक साथ देखा गया हैl विकी कौशल कटरीना कैफ के घर पर भी नजर आए हैंl हालांकि कटरीना कैफ और विकी कौशल ने अभी तक अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया हैl विकी कौशल जल्द फिल्म द इमोर्टल अश्वत्थामा में नजर आएंगेl इस फिल्म के अलावा वह सरदार उधम सिंह में भी नजर आएंगेl साथ ही वह सैम मानेकशॉ की बायोपिक में भी नजर आने वाले हैंl इसके अलावा विकी कौशल फिल्म तख्त में भी नजर आएंगे।
a