'पद्मावती' को लेकर सारी अटकलें खत्म , भंसाली की सारी मुश्किलें दूर
वायकॉम 18 का इससे पहले भी संजय लीला भंसाली से कारोबारी रिश्ता रहा है। इससे पहले दोनों ने मिल कर प्रियंका चोपड़ा स्टारर ' मेरी कॉम ' और और अक्षय कुमार स्टारर ' गब्बर इज बैक ' जैसी फ़िल्में प्रोड्यूस की हैं।

मुंबई। संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म ' पद्मावती ' में रणवीर सिंह , दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर ही मुख्य भूमिकाएं निभाएंगे और भंसाली को भारी- भरकम बजट को पोसने के लिए एक साथी भी मिल गया है।
जागरण डॉट कॉम ने आपको पहले ही बता दिया था कि संजय लीला भंसाली के करीब 170 करोड़ लागत वाली फिल्म ' पद्मावती ' से एरोस ने अपने हाथ खींच लिए हैं और अब उनको वाईकॉम 18 मोशन पिक्चर्स का साथ मिल गया है। वाईकॉम की तरफ से अब आधिकारिक बयान जारी कर सारी बातों को साफ कर दिया गया है। साथ ही इन खबरों पर भी विराम लग गया है कि फिल्म में शाहिद कपूर नहीं होंगे।एक बयान जारी कर वायकॉम 18 ने संजय लीला भंसाली की पद्मावती को प्रोड्यूस करने की घोषणा की है। साथ ही ये भी साफ़ कर दिया है कि फिल्म की स्टारकास्ट में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।साथ यही ये भी बताया गया है कि फिल्म को लेकर शुरू में जो भी तारीख तय की गयी थी, उसी वक्त फिल्म ऑन फ्लोर होगी। आपको बता दें कि नवम्बर के पहले सप्ताह से पद्मावती की शूटिंग शुरू हो जायेगी। वाईकॉम के सीओओ अजित अंधारे और भंसाली ने संयुक्त रूप से जारी बयान में सारी बातें स्पस्ट कर दी हैं।
रेखा पर लग चुका है महिला के साथ सेक्शुअल संबंध होने का आरोप
वायकॉम 18 का इससे पहले भी संजय लीला भंसाली से कारोबारी रिश्ता रहा है। इससे पहले दोनों ने मिल कर प्रियंका चोपड़ा स्टारर ' मेरी कॉम ' और और अक्षय कुमार स्टारर ' गब्बर इज बैक ' जैसी फ़िल्में प्रोड्यूस की हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।