Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kuljit Pal Passed Away: फिल्म निर्माता कुलजीत पाल का हुआ निधन, रेखा को दिया था फिल्मों में ब्रेक

    Kuljit Pal Passed Away फिल्म निर्माता कुलजीत पाल (Kuljit Pal) के निधन की खबर ससामने आ रही हैं । 25 जून को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। करीब 12 बजे शहर के सांताक्रूज श्मशान घाट में होगा । बता दें कुलजीत पाल ही पहले निर्माता थे जिन्होंने एक्ट्रेस रेखा (Rekha) को फिल्मों में ब्रेक दिया था ।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Sat, 24 Jun 2023 11:32 PM (IST)
    Hero Image
    Kuljit Pal passes away Photo Credit Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kuljit Pal Passed Away: दिग्गज फिल्म निर्माता कुलजीत पाल (Kuljit Pal) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। कुलजीत पाल का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कल यानी रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

    कुलजीत पाल (Kuljit Pal) पिछले काफी समय से बिमार भी थे। कुलजीत पाल के मैनेजर संजय बाजपेयी ने कहा, "कुलजीतजी को दिल का दौरा पड़ा था। वे कुछ समय से बीमार थे।

    दोपहर 12 बजे होगा अंतिम संस्कार

    अंतिम संस्कार कल दोपहर 12 बजे शहर के सांताक्रूज श्मशान घाट पर किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 29 जून को शाम पांच से छह बजे के बीच प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा।

    रेखा को दिया था फिल्मों में ब्रेक

    बता दें, कुलजीत पाल (Kuljit Pal)  ही पहले निर्माता थे, जिन्होंने एक्ट्रेस रेखा को फिल्मों में ब्रेक दिया था। हालांकि, किसी कारण के चलते वह फिल्म डिब्बा बंद हो गई थी।