Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'डिस्को किंग' के नाम से मशहूर बप्पी लाहिड़ी ने हिंदी सिनेमा को दिया डिस्को, मामा किशोर कुमार संग इस फिल्म में की थी एक्टिंग

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Thu, 17 Feb 2022 07:26 AM (IST)

    Bappi Lahiri Death News बप्पी लहरी अपने डिस्को म्यूजिक के लिए जाने जाते थे और अस्सी के दशक में आयी डिस्को डांसर उनकी आइकॉनिक फिल्म मानी जाती है जिसका संगीत बप्पी ने दिया था। इस फिल्म ने मिथुन चक्रवर्ती को रातों-रात स्टार बना दिया था।

    Hero Image
    Veteran Music Director Bappi Lahiri Dies. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय फिल्म संगीत की दुनिया में महज 10 दिनों के बाद दूसरा बड़ा झटका तब लगा, जब बप्पी लहिड़ी के निधन की खबर आयी। छह फरवरी को लीजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर ने इस दुनिया को अलविदा कहा था और 16 फरवरी की सुबह बप्पी दा के जाने की खबर आ गयी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बप्पी लाहिड़ी का जाना फिल्म संगीत की बहुत बड़ी क्षति इसलिए भी है, क्योंकि वो बॉलीवुड फिल्म संगीत के ट्रेंड सेटर रहे हैं। अस्सी के दौर में उन्होंने डिस्को संगीत से रू-ब-रू करवाया था। बप्पी दा को याद करते ही जहन में सोने से लदे एक मुस्कुराते हुए सौम्य चेहरे की छवि उभरती है, मगर उनके संगीतमय योगदान की आभा इस सोने से कहीं अधिक है।

    गोल्ड को गॉड मानने वाले बप्पी लहरी को सुरों की विरासत उनके माता-पिता से ही मिली थी। बप्पी दा का जन्म बंगाली ब्राह्मण परिवार में जलपाईगुड़ी में 27 नवम्बर 1952 को हुआ था। उनके माता-पिता अपरेश लहरी और बांसुरी लहरी दोनों गायक और संगीतकार थे। बप्पी दा ने तीन साल की उम्र से ही तबला बजाना शुरू कर दिया था, जिसकी शिक्षा उन्हें पिता से मिली, जो खुद जाने-माने तबला वादक रहे थे। बप्पी लाहिड़ी ने हिंदी, बंगाली के साथ दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में संगीत दिया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Bappi Lahiri (@bappilahiri_official_)

    बतौर फिल्म संगीतकार उनके करियर की शुरुआत 1973 की फिल्म नन्हा शिकारी से हुई थी, जिसे वेटरन एक्ट्रेस तनुजा के पति और काजोल के पिता शोमु मुखर्जी ने निर्देशित किया था। इस फिल्म के गानों को किशोर कुमार, आशा भोसले, मुकेश और सुषमा श्रेष्ठ ने आवाज दी थी। अस्सी में डिस्को म्यूजिक की पहचान बने बप्पी लाहिड़ी इससे पहले कुछ फिल्मों में मधुर संगीत भी दे चुके थे। इनमें जख्मी, चलते-चलते और आपकी खातिर जैसी फिल्में शामिल हैं। बप्पी दा फिल्मों में संगीत देने के साथ गानों को आवाज भी देते रहे, मगर 1982 में आयी डिस्को डांसर ने ना सिर्फ बप्पी लाहिड़ी, बल्कि बॉलीवुड के संगीत की दिशा बदल दी।

    यह फिल्म दो ही बातों के लिए आज भी याद की जाती है- एक मिथुन चक्रवर्ती के डांस मूव्स और दूसरा बप्पी लाहिड़ी का डिस्को संगीत। पार्वती खान की आवाज में जिम्मी जिम्मी जिम्मा आ जा आ जा, विजय बेनेडिक्ट की आवाज में टाइटल सॉन्ग आई एम अ डिस्को डांसर, बप्पी की आवाज में याद आ रहा है, सुरेश वाडेकर और ऊषा मंगेशकर की आवाज में गोरों की ना कालों की... गाने उस जमाने में बच्चे-बच्चे की जुबान पर थे और आज भी फिल्मी संगीत की धरोहर के रूप में दर्ज हैं। इस फिल्म ने मिथुन चक्रवर्ती को रातों-रात स्टार बना दिया था और बप्पी के संगीत पर उनके डांस के स्टेप्स सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गये।

    View this post on Instagram

    A post shared by Bappi Lahiri (@bappilahiri_official_)

    बप्पी लाहिड़ी ने अमिताभ बच्चन की कई यादगार फिल्मों को अपने संगीत से सजाया। इनमें नमक हलाल, शराबी, गिरफ्तार शामिल हैं। बप्पी दा के डिस्को का जलवा नब्बे के शुरुआती सालों में भी कायम रहा। 1990 में आयी बिग बी की फिल्म आज का अर्जुन का संगीत बप्पी दा ने दिया।

    पश्चिमी संगीतकारों से प्रभावित थे बप्पी दा

    बप्पी लाहिड़ी पश्चिम के संगीतकारों से काफी प्रभावित रहे थे। खासकर ऐल्विस प्रेस्ली और बीटल्स का उन पर काफी प्रभाव था। इनके अलावा इंटरनेशनल सिंगर सामंथा फॉक्स भी बप्पी दा की पसंदीदा गायिकाओं में शुमार थीं। 1995 में बप्पी लाहिड़ी ने अपनी फिल्म रॉक स्टार के गाने ट्रैफिक जाम के लिए सामंथा को लंदन से बुलाया था। फिल्म के इस खास गाने में सामंथा के साथ गोविंदा भी फीचर हुए थे। हालांकि, फिल्म में मुख्य भूमिकाएं कमल सदाना, रितु शिवपुरी, रोनित रॉय और जावेद जाफरी ने निभायी थीं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Bappi Lahiri (@bappilahiri_official_)

    ऊ ला ला से जोरदार वापसी

    पिछले कुछ सालों में बप्पी लाहिड़ी का डिस्को संगीत एक बार फिर रीमिक्स के जरिए चर्चा में आ गया था। 2011 में बप्पी लहरी एक बार फिल सुर्खियों में छा गये थे, जब विद्या बालन की फिल्म द डर्टी पिक्चर के गाने ऊ ला ला को उन्होंने आवाज दी और अस्सी के डिस्को म्यूजिक की यादें ताजा कर दीं। 2017 में आयी वरुण धवन की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया में उनके हिट गाने तम्मा तम्मा को रीमिक्स करके यूज किया गया था। 2020 की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में उनका गाना अरे प्यार कर ले को रीमिक्स किया गया था। 2020 में ही आयी टाइगर श्रॉफ की बागी 3 आखिरी हिंदी फिल्म है, जिसमें बप्पी दा की आवाज सुनायी दी। यह गाना है- भंकस।

    किशोर कुमार के साथ की थी एक्टिंग

    View this post on Instagram

    A post shared by Bappi Lahiri (@bappilahiri_official_)

    हिंदी सिनेमा के लीजेंड्री गायक किशोर कुमार बप्पी लाहिड़ी के मामा थे और उनके साथ एक लम्बा एसोसिशन भी रहा था। बहुत कम लोग जानते हैं कि बप्पी लहरी ने फिल्मों में एक्टिंग भी की थी। इस फिल्म का नाम था- बढ़ती का नाम दाढ़ी, जिसका शीर्षक किशोर कुमार, अशोक कुमार और अनूप कुमार की फिल्म 'चलती का नाम गाड़ी' के नाम पर रखा गया था। 'बढ़ती का नाम दाढ़ी' का निर्माण-निर्देशन किशोर कुमार ने ही किया था। फिल्म में किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार भी थे।

    यह भी पढ़ें: 'आई एम ए डिस्को डांसर' से लेकर 'ऊह ला ला', अपनी आवाज देकर बप्पी लहरी ने इन गानों को बना दिया एवरग्रीन