Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब 15 साल बाद करण-अर्जुन की मम्मी कर रही हैं वापसी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 29 Apr 2018 09:31 AM (IST)

    ख़बर है कि फिल्म का नाम बांग्ला में मुक्ति और हिंदी में निर्वाण रखा गया है।

    करीब 15 साल बाद करण-अर्जुन की मम्मी कर रही हैं वापसी

    मुंबई। हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा और हाल के वर्षों में करण-अर्जुन की माँ के नाम से मशहूर राखी गुलज़ार अब बड़े परदे पर वापसी कर रही हैं। उन्होंने साल 2003 में आख़िरी बार फिल्म में काम किया था ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाने माने गीतकार और लेखक गुलज़ार की पत्नी और सत्तर के दशक में कभी-कभी , शर्मीली, जीवन मृत्यु, दाग सहित कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय करने वाली राखी अब बांग्ला से हिंदी में बन रही फिल्म से वापसी करेंगी, जिसे गौतम हलदर निर्देशित कर रहे हैं । राखी को हाल के वर्षों में कई तरह के ऑफर आये लेकिन उन्होंने फिल्मों से दूरी ही बना कर रखी थी। हालांकि बताते हैं कि जैसे ही राखी को ये पता चला कि ये फिल्म मोती नंदी के क्लासिक उपन्यास 'बिजोलीबालार मुक्ति'  का स्क्रीन एडाप्टेशन है, उनकी आंखें चमक गई और उन्होंने तुरंत इस फिल्म को हां कह दिया। फिल्म ओरिजनली बांग्ला में बनाई जा रही है लेकिन अब जब मेकर ने तय किया है कि इस फिल्म को हिंदी में भी रिलीज़ किया जाएगा। ख़बर है कि फिल्म का नाम बांग्ला में 'मुक्ति' और हिंदी में 'निर्वाण' रखा गया है। फिल्म 70 साल की एक ब्राह्मण विधवा की कहानी है जो अपने अधिकारों के लिए लड़ती है और इस दौरान उसे तरह तरह के साम्प्रदायिक और जातिगत बाधाओं से गुज़ारना पड़ता है।

    बताया जाता है कि राखी ने बांग्ला का हिस्सा शूट कर लिया है और अब हिंदी की डबिंग वो ख़ुद करेंगी । राखी ने साल 2003 में जो आख़िरी फिल्म की थी वो भी बांग्ला ही थी और इसका नाम 'शुभो मुहूर्त' था और उसे रितुपर्णो घोष ने निर्देशित किया था। उसी साल राखी, नरेश मल्होत्रा की फिल्म ‘ दिल का रिश्ता’ में भी दिखी थीं जिसमें वो ऐश्वर्या राय बच्चन की माँ के रोल में थीं ।

    यह भी पढ़ें: केदारनाथ की राह से हटे रोड़े, पूरी होगी सारा अली खान की ये फिल्म

    comedy show banner
    comedy show banner