Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kumkum Actress Death News: मशहूर एक्ट्रेस कुमकुम ने 86 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Wed, 29 Jul 2020 07:17 AM (IST)

    Kumkum Actress Death News मदर इंडिया कोहिनूर एक सपेरा जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं दिग्गज अभिनेत्री कुमकुम का निधन हो गया है। Photo-Nasir Khan Twitt ...और पढ़ें

    Hero Image
    Kumkum Actress Death News: मशहूर एक्ट्रेस कुमकुम ने 86 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

    नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आ रही है। मदर इंडिया, कोहिनूर, एक सपेरा जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं दिग्गज अभिनेत्री कुमकुम का निधन हो गया है। एक्ट्रेस की उम्र 86 थी। एक्ट्रेस के निधन की जानकारी जॉनी वॉकर के बेटे नासिर ख़ान ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। हालांकि एक्ट्रेस का निधन कैसे हुआ इस बारे में न ही नासिर ने कुछ लिखा है और न ही अभी तक कोई जानकारी सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नासिर ने जॉनी वॉकर और कुमकुम की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की जिसके साथ लिखा, ‘बीते जमाने की फिल्म एक्ट्रेस कुमकुम आंटी का निधन हो गया, वो 86 साल की थीं। उन्होंने बहुत सारी फिल्मों में काम किया उनपर कई गाने फिल्माए गए, उन्होंने कई गानों में डांस किया। उन्होंने पापा जॉनी वॉकर के अपोजिट भी कई फिल्में कीं।

    नावेद जाफरी ने जताया शोक: एक्टर और डांसर नावेद जाफरी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हमने एक और दिग्गज खो दिया। मैं उन्हें तब से जानता था जब मैं बहुत छोटा था। वो परिवार जैसी थीं। कमाल की आर्टिस्ट और शानदार इंसान। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे कुमकुम आंटी'। अपने ट्वीट में नावेद ने एक दुआ भी लिखी।

    आपको बता दें कि कुमकुम ने 1954 में बतौर डांसर बॉलीवुड में कदम रखा था। कुमकुम फिल्म ‘आर पार’ के गाने ‘कभी आर कभी प्यार लगा तीरे नजर’ में नज़र आई थीं। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया जैसे मदर इंडिया, कोहिनूर, उजाला, नया दौर, सपेरा, लुटेरा, राजा और रंक, गीत, ललकार। इनके अलावा कुमकुम भोजपुरी फिल्म Ganga Maiyya Tohe Piyari Chadhaibo में भी कम कर चुकी हैं, फिल्म 1963 में रिलीज़ हुई थी।