Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीजा संग शादी रचाने वाली एक्ट्रेस कौन, Dilip Kumar से भी रहा था तगड़ा अफेयर?

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 03:31 PM (IST)

    हिंदी सिनेमा के इतिहास में कई ऐसे अभिनेता और अभिनेत्री रहे हैं। जिनकी निजी जिंदगी किसी फिल्म कहानी से कम नहीं रही है। आज हम आपको उस वेटरन एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपने ही जीजा संग शादी रचा ली थी। बाद में उसका अफेयर दिलीप कुमार (Dilip Kumar)के साथ भी रहा।

    Hero Image
    बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस कौन (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी सितारे और उनसे जुड़े रोचक किस्से हमेशा फैंस के फेवरेट बने रहे हैं। हिंदी सिनेमा के गहरे इतिहास को टटोला जाए तो उसमें आपको कई ऐसे सेलेब्स मिलेंगे, जिनकी पर्सनल लाइफ प्रोफेशनल लाइफ से अधिक चर्चा का विषय बनी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी आधार पर आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने रियल लाइफ में अपनी ही बहन के पति संग शादी रचा ली थी। इतना ही नहीं बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) संग भी उनका अफेयर रहा था। आइए जानते हैं कि वह अदाकारा कौन हैं। 

    कौन है वह एक्ट्रेस?

    जिन अभिनेत्री के बारे में इस लेख में जिक्र किया जा रहा है तो वह पिछले 7 दशकों से लंबे समय से हिंदी सिनेमा में बतौर एक्ट्रेस एक्टिव है। शाह रुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस और शाहिद कपूर की कबीर सिंह जैसी मूवीज में इस एक्ट्रेस को दादी की भूमिका निभाते हुए देखा गया है।

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    आपका सस्पेंस खत्म करते हुए बताते कि यहां बात वेटरन एक्ट्रेस कामिली कौशल (Kamini Kaushal) के बारे में हो रही है। जी हां कामिनी ही वह अदाकारा है, जिन्होंने अपनी बहन के पति संग शादी रचाई थी। दरअसल एक कार एक्सीडेंट में अभिनेत्री की बड़ी बहन की मौत हो गई थी।

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    ऐसे में घरवालों ने कामिनी की शादी मृतक बेटी के पति बी.एस. शूद से करा दी थी। हालांकि, बतौर एक्ट्रेस सिनेमा में अपनी धाक जमाने वालीं कामिनी की लव लाइफ का सबसे बड़ा चैप्टर अभिनेता दिलीप कुमार संग चला।

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    माना जाता है कि कामिनी कौशल और दिलीप कुमार लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करते रहे थे। पहले शादीशुदा होने के बाद भी कामिनी दिलीप साहब को अपना दिल दे बैठी थीं। दोनों मिलकर कई मूवीज में एक साथ काम किया, लेकिन दिलीप कुमार की जिंदगी में सायरा बानो की एंट्री से ये रिश्ता अंजाम तक नहीं पहुंच सका। 

    कामिनी कौशल की पॉपुलर मूवीज

    1946 में आई फिल्म नीचा नगर से अपने एक्टिंग करियर का आगाज किया था। इसके बाद उन्होंने कई सफल मूवीज के जरिए लोकप्रियता हासिल की। उनकी पॉपुलर फिल्मों के नाम इस प्रकार हैं- 

    • बिराज बहू

    • संगम

    • बड़े सरकार

    • नदिया के पार

    • आरजू

    • शहीद

    • शबनम

    • आंचल के फूल

    • दो रास्ते

    • शोर

    • रोटी कपड़ा और मकान

    • हर दिल जो प्यार करेगा

    इस तरह से 1946 से लेकर अब तक कामिनी कौशल बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड में एक्टिव हैं। बड़े पर्दे के अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है।