Move to Jagran APP

Ranjeet Son Jeeva Debut Film: रंजीत के बेटे जीवा का दावा- फिल्मों में पिता की मौत का सीन देखकर होती थी नफरत

Ranjeet Son Jeeva Debut Filmरंजीत के बेटे जीवा का जल्द फिल्म गोविंदा नाम मेरा से डेब्यू होने वाला है। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में पिता के साथ अपने रिश्ते पर बात की है। साथ ही उन्होंने बचपन की यादों के बारे में भी बताया है।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Wed, 14 Dec 2022 10:23 PM (IST)Updated: Wed, 14 Dec 2022 10:23 PM (IST)
Ranjeet Son Jeeva Debut Film: रंजीत के बेटे जीवा का जल्द डेब्यू होने वाला है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Ranjeet Son Jeeva Debut Film: अभिनेता रंजीत का बेटा जीवा जल्द फिल्म गोविंदा नाम मेरा से बॉलीवुड डेब्यू करने वाला है। इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है। वहीं इस फिल्म में विकी कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडणेकर की अहम भूमिका है। अपने डेब्यू फिल्म से पहले जीवा ने एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने कहा है कि जब उन्होंने अपने पिता को इस बात की जानकारी कि वे उनके नक्शे कदम पर चलते हुए एक्टिंग करने वाले हैं, तब यह बात सुनकर उनके पिता चौंक गए क्योंकि वह अपने पिता को बिना बताए ऑडिशन देने जाते थे। 

loksabha election banner

जीवा को फिल्म मिलने की बात सुनकर रंजीत खुशी से उछल पड़े

जीवा ने इस बात का भी खुलासा किया कि जब उन्होंने पिता से कहा कि उन्हें फिल्म मिल गई है, तब रंजीत यह जानकर खुशी से उछल पड़े। जब उनसे पूछा गया कि बचपन में फिल्म के सेट पर जाना उनके लिए कितना यादगार रहा है। इस पर उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। बचपन में मुझे फिल्मों से नफरत थी क्योंकि हर फिल्म में मेरे पिता की मौत हो जाती थी। जब मैं फिल्में देखता था तो मुझे लगता था ऐसा क्यों हो रहा है। मेरी मां ने पिता के साथ दो फिल्मों में काम किया, तब मुझे लगा कि काश ये दोनों फिल्में अच्छी होंगी लेकिन बाद में मुझे मालूम पड़ा कि ये दोनों भी हॉरर फिल्में हैं और दोनों ही फिल्मों में मेरे माता-पिता को राक्षस मार देता है।'

यह भी पढ़ें: Besharam Rang Row: दीपिका पादुकोण के 'बेशरम रंग' पर एमपी में बवाल, गृहमंत्री और कांग्रेस ने एक साथ जताया एतराज

View this post on Instagram

A post shared by Jeeva (@just_jeeva)

'मुझे पिता की उपलब्धियों पर गर्व है'

जीवा आगे कहते है, 'इन फिल्मों को देखकर मुझे लगा कि मैं यह क्या देख रहा हूं और मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है लेकिन जब मैं समझदार हुआ, तब मुझे उनकी भूमिकाओं के बारे में समझ आया और मुझे उनकी भूमिकाओं से प्यार होने लगा। मेरे पिता ने इंडस्ट्री में बहुत कुछ पाया है। बचपन में मुझे लगता था कि पिता यह क्यों कह रहे हैं लेकिन अब मुझे उनकी उपलब्धियों पर गर्व है।'

यह भी पढ़ें: Ram Charan Rs 3 Crore Watch: आरआरआर फेम राम चरण पहनते हैं 3 करोड़ रुपये की घड़ी, लुक देखकर मुंह रह जाएगा खुला

जीवा ने इस अवसर पर रिजेक्शन पर भी बात की

जब जीवा से नेपोटिज्म पर बात की गई, तब उन्होंने कहा, 'आपको इमानदार होना पड़ता है। आपको चीजें मिलती हैंl' इस अवसर पर उन्होंने रिजेक्शन के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, 'मैं अपना खुद का बहुत बड़ा क्रिटिक हूं। रिजेक्शन के साथ मुझे जो इंफॉर्मेशन मिलती है, वह बहुत महत्वपूर्ण है। मैं उस पर काम करता हूं। इसके चलते मेरे लिए रिजेक्शन कोई बड़ी बात नहीं है।'

View this post on Instagram

A post shared by Divyanka Bedi (@gigi_b.e)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.