Move to Jagran APP

वेटरन एक्टर प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी को अस्पताल से मिली छुट्टी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी उमा चोपड़ा का सोमवार को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अभिनेता और उनकी पति को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

By Nitin YadavEdited By: Published: Wed, 05 Jan 2022 04:32 PM (IST)Updated: Thu, 06 Jan 2022 06:58 AM (IST)
Veteran actor Prem Chopra and his wife get discharged from hospital.

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी उमा चोपड़ा का सोमवार को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अभिनेता और उनकी पति को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

loksabha election banner

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार जब दंपति को सोमवार को पॉजिटिव पाए जाने के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल दिया गया था। जिसके बाद दोनों की हालत में धीरे-धीरे सुधार शुरू हो गया था। रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को दंपती का इलाज कर रहे डॉक्टर जलील पारकर ने कहा, 86 वर्षीय बुजुर्ग और उनकी पत्नी को मंगलवार को छुट्टी दे दी गई है।

ये सेलेब्स भी हो चुके हैं पॉजिटिव

बता दें कि सोमवार को निर्माता एकता कपूर का टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है और अपने संपर्क में आए लोगों से अपना कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है। उनसे पहले अभिनेता जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचल का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया था। वही पिछले साल दिसंबर के महीने में करीना कपूर खान, अमृता अरोड़ा, महीप कपूर, सीमा खान, अर्जुन कपूर, रिया कपूर, करण बुलानी, अंशुला कपूर, नोरा फतेही, एकता कपूर समेत कई सेलेब्स कोरोना संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद उन्होंने खुद को डॉक्टर के दिशा निर्देश अनुसार खुद को आइसोलेट कर लिया था

कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं नजर

आपको बता दें कि दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों मुख्य खलनायक और चरित्र किरदार निभा चुके हैं, जिसमें बॉबी, दो रास्ते, कटी पतंग जैसी फिल्में शामिल हैं।

वही बीएमसी के अनुसार मुंबई में मंगलवार को कोविड-19 के 10,860 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जो 7 अप्रैल, 2021 के बाद सबसे ज्यादा एक दिन में आने वाले मामले हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.