Kabir Bedi: वेनिस फिल्म फेस्टिवल में दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
कबीर बेदी को वेनिस फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। बॉलीवुड और हॉलीवुड खिताबों में अपने अभिनय के लिए जाने जाने वाले अभिनेता को वेनिस प्रोडक्शन ब्रिज बाजार में फिल्मिंग इटली मूवी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

नई दिल्ली, जेएनएन। Kabir Bedi: दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी (Kabir Bedi) को वेनिस फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। बॉलीवुड और हॉलीवुड खिताबों में अपने अभिनय के लिए जाने जाने वाले अभिनेता को वेनिस प्रोडक्शन ब्रिज बाजार में फिल्मिंग इटली मूवी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इटली में बड़े पैमाने पर काम कर चुके कबीर ने पिछले चार दशकों में भारत-इटली संबंधों को मजबूत करने की दिशा में काम किया है।
View this post on Instagram
अभिनेता ने अपने भाषण के दौरान कहा, "मैंने कई वर्षों तक इटली में लोगों को भारत पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश की है, और भारत में लोग इटली पर ध्यान केंद्रित करते हैं।" उन्होंने ने कहा, 'संदोकन के समय से मैंने इटली में छह से अधिक प्रमुख सीरीज में काम किया है, बहुत से लोगों को यह एहसास नहीं है कि बॉलीवुड और हॉलीवुड की तुलना में इटली में मेरे करियर का ज्यादा बड़ा हिस्सा हैं। कबीर ने कहा कि जब उन्हें एहसास हुआ कि वह बॉलीवुड में मुख्य अभिनेता नहीं बन सकते, तब उन्होंने गायन-नृत्य स्टार चुना। उन्होंने कहा की "यह इटालियंस ही थे जिन्होंने मुझे सैंडोकन की यह प्रतिष्ठित भूमिका देकर मुझे इटली आने का मौका दिया।"
कबीर बेदी की पर्सनल लाइफ
हालांकि अभिनेता की फिल्मों के साथ-साथ उनका निजी जीवन भी काफी चर्चाओं में रहा। 76 साल के कबीर बेदी ने अपनी लाइफ में 4 शादियां की है। कबीर की चौथी पत्नी परवीन दुसांज उनसे 29 साल छोटी है। इतना ही नहीं परवीन, कबीर की बेटी पूजा बेदी से भी चार साल छोटी है। उनकी पहली पत्नी प्रोतिमा बेदी थी, जिससे दो बच्चे हैं। बेटी का नाम पूजा बेदी और बेटे का नाम सिद्धार्थ बेदी।
View this post on Instagram
सिद्धार्थ बेदी की मौत हो चुकी है। दूसरी पत्नी सुसैन हम्फ्रेस। जो ब्रिटिश फैशन डिज़ाइनर थी। इन दिनों का एक बेटा है जिसका नाम है अदम बेदी जोकि एक इंटरनेशनल मॉडल है। तीसरी पत्नी निक्की दोनों ने शादी के 15 साल बाद तलाक लिया था। इन दिनों एक्टर परवीन दुसांज के साथ रह रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।