Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kabir Bedi: वेनिस फिल्म फेस्टिवल में दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

    By Aditi YadavEdited By:
    Updated: Sun, 04 Sep 2022 04:14 PM (IST)

    कबीर बेदी को वेनिस फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। बॉलीवुड और हॉलीवुड खिताबों में अपने अभिनय के लिए जाने जाने वाले अभिनेता को वेनिस प्रोडक्शन ब्रिज बाजार में फिल्मिंग इटली मूवी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

    Hero Image
    Kabir Bedi, Lifetime Achievement Award at Venice

     नई दिल्ली, जेएनएन। Kabir Bedi: दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी (Kabir Bedi) को वेनिस फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। बॉलीवुड और हॉलीवुड खिताबों में अपने अभिनय के लिए जाने जाने वाले अभिनेता को वेनिस प्रोडक्शन ब्रिज बाजार में फिल्मिंग इटली मूवी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इटली में बड़े पैमाने पर काम कर चुके कबीर ने पिछले चार दशकों में भारत-इटली संबंधों को मजबूत करने की दिशा में काम किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Kabir Bedi (@ikabirbedi)

    अभिनेता ने अपने भाषण के दौरान कहा, "मैंने कई वर्षों तक इटली में लोगों को भारत पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश की है, और भारत में लोग इटली पर ध्यान केंद्रित करते हैं।" उन्होंने ने कहा, 'संदोकन के समय से मैंने इटली में छह से अधिक प्रमुख सीरीज में काम किया है, बहुत से लोगों को यह एहसास नहीं है कि बॉलीवुड और हॉलीवुड की तुलना में इटली में मेरे करियर का ज्यादा बड़ा हिस्सा हैं। कबीर ने कहा कि जब उन्हें एहसास हुआ कि वह बॉलीवुड में मुख्य अभिनेता नहीं बन सकते, तब उन्होंने गायन-नृत्य स्टार चुना। उन्होंने कहा की "यह इटालियंस ही थे जिन्होंने मुझे सैंडोकन की यह प्रतिष्ठित भूमिका देकर मुझे इटली आने का मौका दिया।"

    कबीर बेदी की पर्सनल लाइफ

    हालांकि अभिनेता की फिल्मों के साथ-साथ उनका निजी जीवन भी काफी चर्चाओं में रहा। 76 साल के कबीर बेदी ने अपनी लाइफ में 4 शादियां की है। कबीर की चौथी पत्नी परवीन दुसांज उनसे 29 साल छोटी है। इतना ही नहीं परवीन, कबीर की बेटी पूजा बेदी से भी चार साल छोटी है। उनकी पहली पत्नी प्रोतिमा बेदी थी, जिससे दो बच्चे हैं। बेटी का नाम पूजा बेदी और बेटे का नाम सिद्धार्थ बेदी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Parveen Dusanj-Bedi (@parveenhq)

    सिद्धार्थ बेदी की मौत हो चुकी है। दूसरी पत्नी सुसैन हम्फ्रेस। जो ब्रिटिश फैशन डिज़ाइनर थी। इन दिनों का एक बेटा है जिसका नाम है अदम बेदी जोकि एक इंटरनेशनल मॉडल है। तीसरी पत्नी निक्की दोनों ने शादी के 15 साल बाद तलाक लिया था। इन दिनों एक्टर परवीन दुसांज के साथ रह रहे हैं।

    comedy show banner