Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी Varun Tej और Lavanya Tripathi की शादी? एक्टर ने बताया सच

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Wed, 08 Nov 2023 10:59 AM (IST)

    Varun Tej and Lavanya Tripathi Wedding Video बीते दिनों खबर थी कि वरुण तेज (Varun Tej ) और लावण्या त्रिपाठी ( Lavanya Tripathi ) ने अपनी शादी की फिल्म को नेटफ्लिक्स पर बेच हैं और इसके लिए भारी रकम भी ली है । वहीं अब इस पर एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है और इन खबरों का सच बताया है।

    Hero Image
    वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी (Photo Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।   Varun Tej and Lavanya Tripathi Wedding Video: वरुण तेज कोनिडेला ने 1 नवंबर को अपनी लेडी लव लावण्या त्रिपाठी संग इटली के टस्कनी शहर में सात फेरे लिए। इस कपल ने पूरे साउथ इंडियन रीति-रिवाजों के साथ अपनी शादी की। सोशल मीडिया पर वेडिंग की कई फोटोज और वीडियो भी साझा की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कपल की शादी भले ही खत्म हो गई हो, लेकिन चर्चा अभी भी जारी है। बीते दिनों खबर थी कि वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने अपनी शादी की फिल्म को नेटफ्लिक्स पर बेच हैं और इसके लिए भारी रकम भी ली है। वहीं अब इस पर एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है और इन खबरों का सच बताया है।  

    यह भी पढ़ें- Varun Tej और Lavanya Tripathi ने शादी में पानी की तरह बहाए पैसे, ब्राइडल साड़ी की कीमत जान फटी रह जाएंगी आंखें

    वरुण-लावण्या ने करोड़ों में बेची शादी की वीडियो ?

    पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर थी कि वरुण तेज (Varun Tej) और लावण्या त्रिपाठी  (Lavanya Tripathi) ने अपनी शादी की फिल्म के नेटफ्लिक्स को बेच दिए हैं। इसके लिए इस कपल को नेटफ्लिक्स ने पूरे 8 करोड़ का भुगतान किया है। वहीं अब इन खबरों पर एक्टर की टीम ने एक बयान जारी किया है।

    'सभी से अनुरोध है ऐसा खबरें न फैलाएं'

    इसमें लिखा है, "वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की शादी के ओटीटी अधिकारों को लेकर चल रही अटकलें पूरी तरह से झूठी हैं। सभी से अनुरोध है कि ऐसी अफवाहों पर विश्वास न करें और उन्हें न फैलाएं।" जाने-माने जनसंपर्क पेशेवर वामसी शेखर ने बयान साझा करने के लिए एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) का सहारा लिया।

    हैदराबाद में हुआ था कपल का ग्रैंड रिसेप्शन

    बता दें, इटली में ग्रैंड वेडिंग के बाद वरुण तेज और लावण्या ने रविवार यानी 5 नवंबर को हैदराबाद में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था। इस मौके पर साउथ इंडस्ट्री की कई बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी।

    यह भी पढ़ें- Varun Tej-Lavanya Tripathi Reception: वरुण और लावण्या के रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे ये सितारे, देखें तस्वीरे

    रिसेप्शन पर दुल्हन लावण्या ने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी। इसके साथ उन्होंने स्लीवलेस, प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज पेयर किया था। तो  वहीं, वरुण ने ब्लैक कलर का  बंदगला सूट पहना था जिसे उन्होंने गोल्डन कलर की जैकेट के साथ पेयर किया था।