Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 12: वीकेंड का वार, होगा मज़ेदार, सबसे पहले आएगा ये स्टार

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 22 Sep 2018 03:52 PM (IST)

    पहले तीन दिन में ही मिली धमाकेदार लोकप्रियता के चलते बिग बॉस में अनूप जलोटा और जसलीन मथारू को डेट पर भेजे जाने का प्लान है।

    Bigg Boss 12: वीकेंड का वार, होगा मज़ेदार, सबसे पहले आएगा ये स्टार

    मुंबई। छोटे परदे के सनसनीखेज़ शो बिग बॉस के 12वें सीज़न की गाड़ी चल पड़ी है। हफ़्ता भी पूरा नहीं हुआ है लेकिन हंगामों का महीने भर का कोटा मिल गया है और अब इस बार के वीकेंड का वार होने वाला है मज़ेदार।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 12 को लॉन्च करने (पहला एपिसोड) के बाद सलमान खान इस शनिवार और रविवार को इस सीज़न में पहली बार आने वाले हैं। बहुत सारे सरप्राइज़ ले कर। बिग बॉस 12 में सबसे पहले वरुण धवन के रूप में स्टार चेहरा पहुंच रहा है। वरुण धवन की अनुष्का शर्मा के साथ सुई धागा मेड इन इंडिया आने वाली है और इसी के प्रमोशन के लिए वरुण बिग बॉस में नज़र आयेंगे। वरुण के फिल्म की थीम सिलाई- कढ़ाई-बुनाई है इसलिए घरवालों को एक टास्क दिया जाएगा, जिसके तहत सभी से तकिया को सिलने को कहा जाएगा। जो सबसे अधिक तकिये सिलेगा उसे विजेता माना जायेगा। जानकारी के मुताबिक सलमान खान भी पीछे रहने के मूड में नहीं दिखेंगे और वो भी एक स्कार्फ पर एस के (सलमान खान) नाम की कढ़ाई करेंगे।

    बताते हैं कि शो में ये भी दिखेगा कि वरुण धवन और सलमान खान बद्रीनाथ की दुल्हनिया के गाने ‘तम्मा तम्मा पर रैप करेंगे। बाद में दोनों एक्टर अनूप जलोटा, दीपक ठाकुर और उर्वशी वाणी के सुर में सुर भी मिलायेंगे। इतना ही नहीं पहले तीन दिन में ही मिली धमाकेदार लोकप्रियता के चलते बिग बॉस में अनूप जलोटा और जसलीन मथारू को डेट पर भेजे जाने का प्लान है। इसके लिए दोनों को स्पेशल रूम में भेजा जाएगा और वहां का माहौल बेहद रोमांटिक होगा।

    बता दें कि बिग बॉस के घर में पांचवें दिन घर के सदस्यों को बॉबी फिल्म के गाने 'हम तुम एक कमरे में बंद हो', सुना कर जगाया जायेगा l  बिग बॉस 12 में पहला टास्क तो रद्द कर दिया गया है लेकिन फिर नये टास्क की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. दर्शकों ने देखा कि एपिसोड में शो में पहले लग्जरी बजट टास्क के किंग भजन सुप्रीमो अनूप जलोटा बने l 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 12 : बहुत हुई मनमानी, अब काल कोठरी की सजा काटने की इनकी आ गई है बारी