Kalki 2898 AD को देख Varun Dhawan के उड़े होश, बोले- 'ये किसी जादू और पागलपन से कम नहीं...'
फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) पर्दे पर रिलीज हो चुकी हैं। दर्शकों को ये मूवी खूब पसंद आ रही है। न सिर्फ दर्शकों को बल्कि फिल्मी स्टार्स भी कल्कि के फैन हो रहे हैं। अब तक कई सेलेब्स ने ये मूवी देखी है। एक्टर यश श्रद्धा कपूर रजनीकांत नागार्जुन अल्लू अर्जुन और अभिषेक बच्चन समेत कई सेलेब्स ने इस मूवी का आनंद लिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और प्रभास की स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) 27 जून को पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। दर्शकों को ये फिल्म बेहद पसंद आ रही है। इस मूवी का सेलिब्रिटी फैन क्लब लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
हाल ही में साउथ एक्टर यश, श्रद्धा कपूर, रजनीकांत, नागार्जुन, अल्लू अर्जुन और अभिषेक बच्चन समेत कई सेलेब्स ने इस मूवी का आनंद लिया और सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू भी देते नजर आए। अब इस लिस्ट में अभिनेता वरुण धवन का नाम शामिल हो गया है। वरुण ने हाल ही में इस फिल्म को देखने के बाद अपना अनुभव साझा किया।
वरुण धवन ने की कल्कि 2898 एडी की तारीफ
अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, प्रभास और कमल हासन की मूवी को देखकर वरुण धवन को काफी मजा आया है। उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा- "कल्कि वह सब कुछ है, जिसका सपना हमने भारतीय सिनेमा के लिए देखा था।
यह भी पढ़ें- 20 साल की उम्र में ही कर लिया था डिसाइड...कमल हासन ने बताया, क्यों रजनीकांत के साथ नहीं करते काम?
आगे उन्होंने लिखा- हर फ्रेम आश्चर्यचकित करने वाला है। आप लोगों ने जो किया है वह किसी जादू और पागलपन से कम नहीं है। #Kalki2898AD में हमें यह अनुभव देने के लिए धन्यवाद। एक्टर ने इस पोस्ट में सभी अभिनेता और फिल्म निर्माताओं को टैग भी किया है।
कल्कि 2898 एडी की कास्ट
दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और प्रभास के अलावा फिल्म में कई साउथ एक्टर्स भी नजर आ रहे हैं, जिसमें विजय देवरकोंडा, दुलकर सलमान, मृणाल ठाकुर, राम गोपाल वर्मा, एसएस राजामौली और ब्रह्मानंदम का नाम शामिल है। इन सभी स्टार्स ने फिल्म में कैमियो रोल किया है।
वरुण धवन की रिलीज होगी ये फिल्में
अभिनेता जल्द फिल्म 'बेबी जॉन' में नजर आएंगे। अभिनेता के साथ मूवी में वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश नजर आने वाली हैं। यह फिल्म जियो स्टूडियोज, एटली के ए फॉर एप्पल स्टूडियोज और सिने1 स्टूडियोज के बैनर तले बन रही है। इसके अलावा वो सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, मिस्टर लेले और भेड़िया 2 में भी नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।