Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baby John: महीनों रहेगा याद, बेबी जॉन में सलमान खान के कैमियो पर वरुण धवन ने बताई इनसाइड डिटेल्स

    By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News Network
    Updated: Tue, 12 Nov 2024 04:39 PM (IST)

    वरुण धवन (Varun Dhawan) स्टारर बेबी जॉन फिल्म (Baby John Movie) का इंजार फैंस कर रहे हैं। मूवी अगले महीने की 25 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म का टीजर सामने आने के बाद सलमान खान के कैमियो रोल पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए थे। अब वरुण ने सोशल मीडिया पर भाईजान के कैमियो से जुड़ा अपडेट देते हुए बड़ा दावा किया है।

    Hero Image
    सलमान खान और बेबी जॉन पोस्टर फोटो (Photo Credit Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जवान डायरेक्टर एटली की फिल्म बेबी जॉन (Baby John) इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जाएगी। इसमें वरुण धवन (Varun Dhawan) मुख्य किरदार की भूमिका में नजर आएंगे। बीते दिनों फिल्म का टीजर जारी किया गया, जिसके बाद मूवी में सलमान की मौजूदगी को लेकर कयास लगने का दौर शुरू हो गया। फिल्म के टीजर में एक शख्स की पीठ को देखकर लोगों ने दावा किया कि वह सलमान खान ही हैं। अब वरुण धवन ने खुद भाईजान की फिल्म में एंट्री को लेकर अपडेट शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वरुण धवन ने आस्क मी सेशन शुरू किया। इसमें यूजर्स ने उनसे खूब सवाल किए, लेकिन सुर्खियां सलमान खान के कैमियो रोल से जुड़े सवाल ने बटोरी। वरुण से यूजर ने पूछा कि “भाई का कैमियो बेबी जॉन में कितने मिनट का होगा।

    ये भी पढ़ें- Citadel: क्या है 'सिटाडेल' का इतिहास? स्क्रीन पर अब तक दिखी इन देशों के स्पाई एजेंट की कहानी

    महीनों रहेगा सलमान के कैमियो का प्रभाव

    वरुण धवन ने यूजर के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ‘मिनट नहीं बोलूंगा, लेकिन इम्पैक्ट बहुत ज्यादा महीनों का देखने को मिलेगा। वरुण से एक शख्स ने पूछा कि क्या फिल्म में कोई सरप्राइज है? इसके जवाब में एक्टर ने कहा हां बहुत बड़ा। एक अन्य यूजर ने सवाल किया कि सलमान की एंट्री के बारे में आपका क्या कहना है और हमें उनके कैमियो के बारे में बताईए। इसके जवाब में उन्होंने लिखा 25 दिसंबर। इस जवाब से जाहिर है कि वरुण कैमियो रोल पर थोड़ा सस्पेंस रखना चाहते हैं, लेकिन इतना साफ हो गया है कि भाईजान बेबी जॉन में अपना जलवा बिखेरते जरूर नजर आएंगे।

    फैंस की खुशी का नहीं रहा ठिकाना

    वरुण धवन के रिएक्शन के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दरअसल, ऐसा पहली बार हुआ है, जब फिल्म में सलमान खान का कैमियो कंफर्म हुआ है। इससे पहले बास फिल्म में सलमान के होने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे।

    बेबी जॉन की स्टार कास्ट

    वरुण धवन के अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी नजर आने वाले हैं। वहीं, वरुण के अपडेट देने के बाद कहा जा सकता है कि सलमान खान का कैमियो रोल भी फिल्म में देखने को मिलेगा। खास बात है कि कीर्ति सुरेश की यह पहली हिंदी फिल्म होने वाली है। वहीं, बात रिलीज डेट को लेकर करें तो यह 25 दिसंबर को थिएटर में दस्तक देगी।

    ये भी पढ़ें- Baby John Teaser: पहली बार खाकी वर्दी में दिखे Varun Dhawan, 'बेबी जॉन' का बमफाड़ टीजर आउट