Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार्ट अटैक से ड्राइवर के निधन पर भावुक हुए वरुण धवन, पुराना वीडियो शेयर करके कहा- 26 सालों का साथ था...

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 19 Jan 2022 05:43 PM (IST)

    वरुण धवन ने वीडियो शेयर किया है जिसमें वो मनोज के बारे में बात कर रहे हैं। मनोज का निधन हार्ट अटैक से हुआ था और वो वरुण के काफी करीब थे। वीडियो पर कई सेलेब्स ने प्रतिक्रिया दी है।

    Hero Image
    Varun Dhawan Pays Tribute To His Driver Manoj Sahu. Photo- Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के निजी ड्राइवर मनोज साहू का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वरुण को मनोज के अचानक इस तरह जाने के गहरा धक्का लगा। उनके लिए दुख की बात यह रही कि मनोज पूरी तरह स्वस्थ थे और उन्हें किसी तरह की बीमारी के संकेत नहीं थे। निधन से पहले मनोज वरुण को महबूब स्टूडियो लेकर गये थे, जहां एक्टर एक कमर्शियल की शूटिंग कर रहे थे। दिल का दौरा पड़ने के बाद वरुण मनोज को लेकर नजदीक के लीलावती अस्पताल भी गये, मगर डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को वरुण ने मनोज के साथ अपना एक पुराना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। वीडियो उस वक्त का है, जब वरुण की वैक्स स्टैच्यू का मैडम टुसाड म्यूजियम में अनावरण किया गया था। इस मौके पर वरुण मनोज की मुलाकात वहां मौजूद मीडिया से करवाते हैं और कहते हैं कि एक व्यक्ति है, जो हमेशा मेरे पीछे खड़ा रहता है, वो है मेरा ड्राइवर मनोज। मनोज मेरे साथ सालों से काम कर रहे हैं। इसके बाद वरुण मनोज को बुलाकर मीडिया के सामने लाते हैं। वरुण कहते हैं कि मनोज मेरी पूरी जर्नी में मेरे साथ रहे हैं। 

    वरुण ने इस वीडियो के साथ बताया कि मनोज 26 सालों से मेरे साथ रहे हैं। वो मेरे लिए सब कुछ थे। अपने दुख को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं, लेकिन मैं चाहता हूं कि लोग उन्हें उनके ह्यूमर और दिलचस्प बातों के लिए याद रखें। मनोज दादा, आप मेरी जिंदगी में आये, इसके लिए मैं सदा आभारी रहूंगा।

    View this post on Instagram

    A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

    वरुण की इस पोस्ट पर भूमि पेडनेकर, नूपुर सेनन, अर्जुन कपूर, सोफी चौधरी समेत कई सेलेब्स ने दुख जताते हुए शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। 

    वरुण की फिल्मों की बात करें तो 2022 में भेड़िया और जुग जुग जियो रिलीज होने वाली हैं। भेड़िया हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें वरुण शीर्षक किरदार में दिखेंगे। जुग जुग जियो रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें वरुण धवन के साथ कियारा आडवाणी फीमेल लीड हैं। अनिल कपूर और नीतू कपूर वरुण के माता-पिता की भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 24 जून को रिलीज होने वाली है।