Varun Dhawan On Natasha Dalal: वरुण धवन का खुलासा, गर्लफ्रेंड नताशा दलाल ने तीन बार कही थी ना
Varun Dhawan On Natasha Dalal करीना कपूर से बातचीत के दौरान वरुण धवन ने खुलासा किया कि गर्लफ्रेंड नताशा दलाल ने उनका प्रपोजल स्वीकार करने के पहले तीन से चार बार रिजेक्ट कर दिया था लेकिन उन्होंने कभी भी आशा नहीं छोड़ीl

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता वरुण धवन ने करीना कपूर के साथ 'व्हाट विमेन वांट' नामक शो पर बातचीत करने के दौरान खुलासा किया कि गर्लफ्रेंड नताशा दलाल ने उन्हें 'हां' कहने से पहले 3से 4 बार मना कर चुकी थीl फिल्म अभिनेता वरुण धवन ने अपने लव स्टोरी से जुड़ी कई यादें शेयर की हैl
फिल्म अभिनेता वरुण धवन गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ दिलो-जान से प्यार करते हैं और वह इस रिश्ते को अब छुपाते भी नहीं हैl अब यह जोड़ा खुलकर अपने अफेयर को लेकर सामने आ चुका हैl दोनों को कई अवसर पर एक साथ देखा गया हैl दोनों साथ में पार्टी करते हैं और इतना ही नहीं दोनों साथ वेकेशन भी मनाते हैंl
View this post on Instagram
अभिनेता वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर नताशा दलाल के साथ कई तस्वीरें भी शेयर की हैl वरुण धवन जल्द अपनी आगामी फिल्म 'कुली नंबर वन' में नजर आने वाले हैंl इस फिल्म के प्रमोशन के लिए वह करीना कपूर के टॉक शो 'व्हाट विमेन वांट' में नजर आए थेl करीना कपूर से बातचीत के दौरान वरुण धवन ने खुलासा किया कि गर्लफ्रेंड नताशा दलाल ने उनका प्रपोजल स्वीकार करने के पहले तीन से चार बार रिजेक्ट कर दिया था लेकिन उन्होंने कभी भी आशा नहीं छोड़ीl
View this post on Instagram
अभिनेता वरुण धवन आगे कहते है कि उन्होंने पहली बार नताशा को छठी क्लास में देखा थाl इसके बाद दोनों 12वीं कक्षा तक बहुत अच्छे दोस्त थेl इस मौके पर वरुण धवन ने मंगेतर नताशा दलाल के साथ अपनी खूबसूरत यादें भी शेयर की हैl वरुण धवन ने यह भी खुलासा किया कि वह रेड हाउस में थे और नताशा यलो हाउस में थीl वह नताशा को बास्केटबॉल कोर्ट में लंच ब्रेक के समय आते-जाते देखा करते थेl वरुण धवन की फिल्म कुली नंबर वन का निर्देशन डेविड धवन ने किया हैl इस फिल्म में सारा अली खान, परेश रावल और राजपाल यादव की अहम भूमिका हैl यह फिल्म 25 दिसंबर क्रिसमस के अवसर पर रिलीज होने वाली हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।