Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varun Dhawan Most Expensive Film: वरुण धवन की अब तक की सबसे महंगी फिल्म 'बवाल', जानें प्रतिदिन की लागत

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jul 2022 03:54 PM (IST)

    Varun Dhawan Most Expensive Film वरुण धवन की सबसे महंगी फिल्मों में बवाल का नाम शामिल हैl इस फिल्म में वरुण धवन के अलावा जाह्नवी कपूर की अहम भूमिका हैl सभी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैl

    Hero Image
    Varun Dhawan Most Expensive Film: बवाल फिल्म की शूटिंग चल रही हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Varun Dhawan Most Expensive Film: वरुण धवन की आगामी फिल्म बवाल की शूटिंग इन दिनों चल रही हैl इसकी प्रतिदिन की लागत ढाई करोड़ रुपए हैl यह वरुण धवन की अब तक की सबसे महंगी साबित होने जा रही हैl इस फिल्म में उनके अलावा जाह्नवी कपूर की अहम भूमिका हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरुण धवन और जाह्नवी कपूर लगातार तस्वीरें शेयर कर रहे हैं

    वरुण धवन और जाह्नवी कपूर अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लोकेशन से लगातार तस्वीरें शेयर कर रहे हैंl इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैंl वहीं फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैंl यह एक लव स्टोरी हैl इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शुरू हुईl यह फिल्म 7 अप्रैल 2023 को रिलीज होगीl

    View this post on Instagram

    A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

    वरुण धवन की अब तक की सबसे महंगी फिल्म

    इस फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया, 'फिल्म में काफी महंगे एक्शन सीन डिजाइन किए गए हैं और एक दमदार एक्शन सीन जल्द शूट होगाl प्रतिदिन के शूट का खर्चा ढाई करोड़ रुपए है और यह 10 दिन का शेड्यूल हैl यह वरुण धवन की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बनने जा रही हैl बवाल की शूटिंग अभी तक पेरिस, बर्लिन, और इंडिया में की गई हैl वहीं फिल्म के एक्शन डायरेक्टर और स्टंटमैन जर्मनी शहर के हैंl फिल्म के क्रू में करीब 700 लोग हैंl'

    View this post on Instagram

    A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

    बवाल में जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की अहम भूमिका है

    बवाल में जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की अहम भूमिका हैl जाह्नवी कपूर बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी हैंl वह जल्द कई फिल्मों में नजर आएंगीl उनकी और भी कई फिल्में जल्द रिलीज होने वाली हैl वह जल्द गुडलक जेरी में भी नजर आनेवाली हैl वरुण धवन फिल्म निर्देशक डेविड धवन के बेटे हैंl उन्होंने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड डेब्यू किया थाl इस फिल्म में उनके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट की अहम भूमिका थीl वरुण धवन जल्द फिल्म भेड़िया में नजर आएंगेl