Varun Dhawan Most Expensive Film: वरुण धवन की अब तक की सबसे महंगी फिल्म 'बवाल', जानें प्रतिदिन की लागत
Varun Dhawan Most Expensive Film वरुण धवन की सबसे महंगी फिल्मों में बवाल का नाम शामिल हैl इस फिल्म में वरुण धवन के अलावा जाह्नवी कपूर की अहम भूमिका हैl सभी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Varun Dhawan Most Expensive Film: वरुण धवन की आगामी फिल्म बवाल की शूटिंग इन दिनों चल रही हैl इसकी प्रतिदिन की लागत ढाई करोड़ रुपए हैl यह वरुण धवन की अब तक की सबसे महंगी साबित होने जा रही हैl इस फिल्म में उनके अलावा जाह्नवी कपूर की अहम भूमिका हैl
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर लगातार तस्वीरें शेयर कर रहे हैं
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लोकेशन से लगातार तस्वीरें शेयर कर रहे हैंl इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैंl वहीं फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैंl यह एक लव स्टोरी हैl इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शुरू हुईl यह फिल्म 7 अप्रैल 2023 को रिलीज होगीl
वरुण धवन की अब तक की सबसे महंगी फिल्म
इस फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया, 'फिल्म में काफी महंगे एक्शन सीन डिजाइन किए गए हैं और एक दमदार एक्शन सीन जल्द शूट होगाl प्रतिदिन के शूट का खर्चा ढाई करोड़ रुपए है और यह 10 दिन का शेड्यूल हैl यह वरुण धवन की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बनने जा रही हैl बवाल की शूटिंग अभी तक पेरिस, बर्लिन, और इंडिया में की गई हैl वहीं फिल्म के एक्शन डायरेक्टर और स्टंटमैन जर्मनी शहर के हैंl फिल्म के क्रू में करीब 700 लोग हैंl'
बवाल में जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की अहम भूमिका है
बवाल में जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की अहम भूमिका हैl जाह्नवी कपूर बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी हैंl वह जल्द कई फिल्मों में नजर आएंगीl उनकी और भी कई फिल्में जल्द रिलीज होने वाली हैl वह जल्द गुडलक जेरी में भी नजर आनेवाली हैl वरुण धवन फिल्म निर्देशक डेविड धवन के बेटे हैंl उन्होंने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड डेब्यू किया थाl इस फिल्म में उनके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट की अहम भूमिका थीl वरुण धवन जल्द फिल्म भेड़िया में नजर आएंगेl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।