वरुण धवन को फैन ने निशुल्क उपहार में देना चाहा 'सोना', मिला ये 'मजेदार' जवाब
Varun Dhawan Gold video वरुण धवन के इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया हैl एक फैन ने कहा है वीडियो देखकर मुझे ऐसा लगा कि वह उन्हें फ्री में सोना दे रही हैl एक ने कहा वरुण बहुत ही विनम्र हैंl

नई दिल्ली, जेएनएनl Varun Dhawan Gold video: वरुण धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैl दरअसल बुधवार को वरुण धवन को मुंबई में स्पॉट किया गयाl वीडियो को एक पपराजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया हैl इसमें वरुण को महिला के साथ पोज करते हुए देखा जा सकता हैl
वरुण धवन से महिला फ्री में सोना देने की बात कहती है
वरुण धवन वीडियो में गाड़ी के बाहर खड़े हैं और प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचा रहे हैंl इतने में एक प्रशंसक उनके पास आती हैl वह वरुण ने अपनी ज्वेलरी की दुकान में आने का न्योता देती हैl वरुण धवन से कहती है कि अगर वह उनके स्टोर में आएंगे तो वह उन्हें फ्री में सोना देंगीl इसपर वरुण धवन कहते है, 'अरे सोना फ्री में मत दोl' इसपर महिला कहती है कि वह उनसे सोना बनाने का चार्ज नहीं लेंगीl
View this post on Instagram
वरुण धवन के वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया है
वरुण धवन के इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया हैl एक फैन ने कहा है, 'वीडियो देखकर मुझे ऐसा लगा कि वह उन्हें फ्री में सोना दे रही हैl' एक ने कहा वरुण बहुत ही विनम्र हैंl' वरुण धवन को पिछली बार फिल्म कुली नंबर वन में देखा गया थाl इसमें उन्होंने राजू कुली की भूमिका निभाई थीl इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया थाl वहीं फिल्म का निर्माण दिनेश विजन ने किया थाl फिल्म में वरुण धवन और सारा अली खान की अहम भूमिका थीl
वरुण धवन जल्द फिल्म भेड़िया में नजर आएंगे
वरुण धवन जल्द फिल्म भेड़िया में नजर आएंगेl इसके अलावा वह जुग-जुग जियो में भी नजर आने वाले हैंl वरुण धवन फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।