Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बवाल के सेट पर यूं सेलिब्रेट किया वरुण धवन ने अपना बर्थडे, कहा- 'ये साल मेरे लिए बहुत-ही खास है'

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Sun, 24 Apr 2022 02:29 PM (IST)

    वरुण धवन रविवार को अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। अब उन्होंने अपनी आगामी फिल्म बवाल सेट पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर साझा की है जिसमें वो एक डेकोरेट वैनिटी वैन में खड़े नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    Varun Dhawan celebrated his birthday on sets of 'Bawal'.

    नई दिल्ली, जेएएनएन। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन रविवार को अपना 35वां बर्थडे मना रहे हैं। इस खास दिन को उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म बवाल के सेट पर ही सेलिब्रेट किया है और वो इस सबको लेकर बहुत ही उत्साहित हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर साझा की है, जिसमें वो बेहद खुश दिख रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोटो में देखा जा सकता है कि, अभिनेता वैनिटी वैन में खड़े हुए हैं और उनके चारों ओर कलर फुल गुब्बारों से डेकोरेक्ट दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर में वरुण धवन सफेद लिनन शर्ट में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने बताया कि, कैसे उन्होंने अपने पिछले 2 बर्थडे अपने घर पर ही सेलिब्रेट किए। फोटो को शेयर कर वरुण धवन ने लिखा, ये मेरी प्यारी 16 नहीं है, लेकिन बवाल पर बहुत खुशी हो रही है।

    View this post on Instagram

    A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

    उन्होंने आगे लिखा,  पिछले 2 जन्मदिन घर पर सेलिब्रेट किए, लेकिन आज सुबह साढ़े 5 बजे उठकर जब बवाल के सेट पर नितेश तिवारी को रिपोर्ट करने आया, तो बाहर आकर बहुत अच्छा लगा। साल, 2022 मेरे लिए बहुत ही खास है। इस साल जुग-जुग जियो और भेड़िया रिलीज के लिए तैयार है।

    आपको बता दें, पिछले कई दिनों वरुण धवन इन दिनों लखनऊ में अपनी आगामी फिल्म बवाल के पहले शेड्यूल की शूटिंग कर रहे हैं। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में वो जान्हवी कपूर के साथ मुख्य किरदार में नजर आएंगे।

    इन फिल्मों में भी आएंगे नजर

    वहीं, बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही राज मेहता के निर्देशन में बनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म में कियारा आडवाणी के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वरुण धवन और कियारा आडवाणी के अलावा अनिल कपूर और नीतू कपूर अभिनेता के माता-पिता की भूमिका में दिखाई देंगी। इसके अलावा वरुण अमर कौशिक की फिल्म भेड़िया में एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ नजर आने वाले हैं। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म के महत्वपूर्ण हिस्से को अरुणाचल प्रदेश में फिल्माया गया है।