Move to Jagran APP

Varun Dhawan Birthday: जब दिव्या भारती के सामने फूट-फूटकर रोने लगे थे वरुण धवन, एक्ट्रेस ने ऐसे कराया था चुप

Varun Dhawan Birthday वरुण धवन से पूछा गया कि वह 80 और 90 के दशक की किन एक्ट्रेसेस के साथ काम करना चाहेंगे तो उन्होंने सबसे पहले दिव्या भारती का नाम लिया और बताया कि उनके पास दिव्या से जुड़ी बचपन की एक याद है।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Published: Sun, 24 Apr 2022 11:07 AM (IST)Updated: Sun, 24 Apr 2022 11:07 AM (IST)
When Varun Dhawan started crying in front of Divya Bharti

नई दिल्ली, जेएनएन। वरुण धवन आज वह अपना 35वां बर्थडे मना रहे हैं। डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे होने को कारण वरुण बचपन से ही फिल्म इंडस्ट्री से वाकिफ हैं। कुछ दिनों पहले दिए एक इंटरव्यू में वरुण धवन ने बताया था कि कैसे वो एक बार दिव्या भारती के सामने रोने लगे थे। तब उन्हें चुप कराने के लिए उस समय की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस ने उनके लिए कुछ स्पेशल बनाया था। तो आइए जानते हैं कि क्या था वो पूरा किस्सा...

दरअसल, ये वकया है साल 1992 का, गोविंदा और दिव्या भारती की फिल्म 'शोला और शबनम' की शूटिंग चल रही थी। इस फिल्म को वरुण के पापा डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था। बॉलीवुड हंगामा के साथ इंटरव्यू में जब वरुण धवन से पूछा गया कि वह 80 और 90 के दशक की किन एक्ट्रेसेस के साथ काम करना चाहेंगे तो उन्होंने सबसे पहले दिव्या भारती का नाम लिया और बताया कि उनके पास दिव्या से जुड़ी बचपन की एक याद है।वरुण ने बताया कि 'मेरे पास बचपन की एक याद है जो उनसे जुड़ी है। मैं छोटा बच्चा था और तब भूख की वजह से रो रहा था, उन्होंने मेरे लिए ऑमलेट बनाया था। ये शोला और शबनम की शूटिंग के दिनों की बात है।'

इस इंटरव्यू में दूसरा नाम वरुण ने करिश्मा कपूर का लिया था। उन्होंने कहा कि करिश्मा मेरी ऑल टाइम फेवरेट हैं और ये बात उन्हें भी पता है। बॉलीवुड को कई हिट फिल्म दे चुके वरुण फिलहाल अपने नए प्रोजेक्ट 'भेड़िया' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन भी नजर आने वाली हैं। साथ ही फिल्म 'बवाल' में भी वरुण अपनी एक्टिंग के जौहर दिखाएंगे। इसके अलावा वरुण धवन इसी साल फिल्म 'जुग जुग जियो' में भी काम करते नजर आएंगे जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.