Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पुष्पाराज' को टक्कर दे पाएंगे Baby John वरुण धवन? ट्रेलर से पहले करेंगे इतने फीट ऊंचा पोस्टर रिवील

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 02:32 PM (IST)

    वरुण धवन (Varun Dhawan) को स्टूडेंट ऑफ द ईयर मैं तेरा हीरो और हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इन दिनों एक्टर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म बेबी जॉन (Baby John) को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म का ट्रेलर 9 दिसंबर को रिलीज होगा। इससे पहले मूवी का 100 फीट ऊंचा पोस्टर जारी किया जाएगा। आइए इससे जुड़ी डिटेल्स जानते हैं।

    Hero Image
    बेबी जॉन का 100 फीट ऊंचा पोस्टर होगा जारी (Photo Credit- IMDB)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वरुण धवन फैंस के लिए क्रिसमस का तोहफा लेकर आ रहे हैं। 25 दिसंबर को उनकी फिल्म रिलीज होगी। मूवी का नाम बेबी जॉन (Baby John) है, जो लंबे समय से चर्चा में है। हाल ही में मेकर्स ने नैन मटका गाना जारी किया। दर्शकों से गाने को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। अगर सॉन्ग जितना प्यार फिल्म को मिलता है तो कहा जा सकता है कि यह सुपरहिट भी हो सकती है। फिल्म को बड़े पर्दे पर सफल साबित करने के लिए वरुण धवन प्रमोशन में जमकर मेहनत कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेबी जॉन एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें वरुण धवन, वामिका गब्बी, कीर्ति सुरेश, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव जैसे स्टार्स नजर आएंगे। बीते दिन फिल्म के ट्रेलर से जुड़ा बड़ा अपडेट आया था। इस बीच अब चर्चा में फिल्म का एक 100 फीट ऊंचा पोस्टर आ गया है, जिसे बेबी जॉन एक्टर आज जारी करेंगे। मेकर्स लगातार फिल्म के प्रति लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ाने का काम करते नजर आ रहे हैं।

    Photo Credit- Instagram

    ट्रेलर से पहले होगा वरुण के पोस्टर का अनावरण

    बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, एक इवेंट में बेबी जॉन का धांसू पोस्टर जारी किया जाएगा। तमाम तैयारियों को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि मेकर्स इस फिल्म को सफल बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। पोस्टर जारी होने के बाद फिल्म का ट्रेलर भी एक बड़े इवेंट में रिलीज किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- वॉयलेंट होगा दिसंबर, Pushpa 2 के बाद Baby John के ट्रेलर की आ गई तारीख

    फिलहाल तक दर्शक और सेलेब्स नैन मटका गाने (Nain Matakka Song) पर खूब रील्स बनाते नजर आ रहे हैं। वरुण धवन भी सोशल मीडिया पर सॉन्ग पर डांस करने की वीडियो शेयर कर चुके हैं।

    Photo Credit- Instagram

    फिल्म से पहले वेब सीरीज में नजर आए थे वरुण धवन

    वरुण धवन बीते महीने नवंबर में रिलीज हुई वेब सीरीज सिटाडेल हनी बन्नी में नजर आए थे। इसमें उनके साथ सामंथा रुथ प्रभु की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों का प्यार मिला। अभिनेता की इस सीरीज को सफलता मिली और अब वह अपनी अपकमिंग फिल्म के साथ इस इतिहास को दोहराने की तैयारी में लगे हुए हैं। कुछ दिन पहले बेबी जन का टीजर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।

    ये भी पढ़ें- 'अब इसको CV भेजना पड़ेगा...'Varun Dhawan का LinkedIn पर डेब्यू, ट्रोलिंग के बाद 4 दिन में डिलीट की प्रोफाइल?