Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhediya OTT Release Date: वरुण-कृति की 'भेड़िया' इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज? जानिए कब और कहां देखें

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Tue, 11 Apr 2023 11:19 PM (IST)

    कॉमेडी-हॉरर फिल्म भेड़िया पर्दे पर बीते साल 24 नवंबर को रिलीज हुई थी। 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्मेंस दी थी। इसी बीच अब वरुण धवन और कृति सेनन की भेड़िया की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ रही है।

    Hero Image
    Varun Dhawan, Kriti Sanon, Bhediya, OTT Bhediya, Bhediya Box office Collection, kriti sanon and Varun Dhawan

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bhediya OTT Release Date: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन कंटेंट की रीच तेजी से बढ़ी है। जब थिएटर बंद थे तब लोगों के पास फिल्में देखने का माध्यम ऑनलाइन प्लेटफार्म यानी कि ओटीटी ही था।

    इस प्लेटफार्म पर फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज और शोज का भी भरपूर आनंद लिया जाता है। जो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होती है वह ओटीटी पर भी रिलीज की जा ही है। इसी बीच अब वरुण धवन और कृति सेनन की 'भेड़िया' की रिलीज डेट सामने आ रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21 अप्रैल को होगी रिलीज?

    कॉमेडी-हॉरर फिल्म भेड़िया पर्दे पर बीते साल  24 नवंबर को रिलीज हुई थी। 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्मेंस दी थी। अब ये फिल्म ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार है। ओटीटी दर्शकों का ये इंतजार खत्म होने जा रहा है। इस फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। डायरेक्टर अमर कौशिक की ये फिल्म 21 अप्रैल को ओटीटी पर रिलीज हो रही है।

    जियो सिनेमा पर होगी रिलीज

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मूवी को जियो सिनेमा ऐप पर रिलीज किया जा रहा है। हालांकि मेकर्स की ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार करना होगा। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में वरुण धवन और कृति सेनन के अलावा दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी भी नजर आएंगे। 

    वरुण और कृति की जोड़ी

    वरुण धवन और कृति सेनन ने इस फिल्म का जगह-जगह जाकर खूब प्रमोशन किया था। जानकारी के लिए बता दें कि, फिल्म भेड़िया के जरिए दोनों की जोड़ी दूसरी बार साथ नजर आई है। इससे पहले वरुण और कृति साल 2015 में आई शाहरुख खान और काजोल की दिलवाले में साथ काम कर चुके हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

    भेड़िया की कहानी

    अमर कोशिश के निर्देशन में बनी इस क्रिएचर कॉमेडी फिल्म की कहानी वरुण धवन के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी, जो एक भेड़िया के काटने के बाद उनकी आदतें और शरीर भेड़िया के रूप में बदल जाता है।