Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबू-शोना की बोरिंग बातें कर रही हैं परेशान? सोशल मीडिया के धुरंधरों ने ली यह ट्रेंडिंग अखंड सिंगल्स शपथ

    By Priti KushwahaEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Tue, 14 Feb 2023 05:01 PM (IST)

    अगर आप भी बिना रोमांस बिना हाथ पकड़े आंखों से आंखें मिलाए और बिना धड़कन बढ़ाए गज़ब के प्यार से बच रहे हैं तो यह अखंड सिंगल ग्रुप आपके लिए ही है! अखण्ड सिंगल्स शपथ जिसे सबसे पहले शेयरचैट यूजर _deep___creation द्वारा पोस्ट किया गया था।

    Hero Image
    Valentine s Day 2023 If You Boring With Babu Shona

    ब्रांड डेस्‍क। वैलेंटाइन डे आ गया है और हमें पूरा भरोसा है कि आपके रिलेशनशिप वाले दोस्त चॉकलेट, गुलाब और गिफ्ट्स के साथ अपने बेबी-शोना को स्पेशल फील कराने का प्लान बनाना शुरू कर चुके हैं। वहीं, यह सब उन सिंगल लोगों के लिए बहुत मुश्किल हो सकता है, जो पहले से ही चारों ओर दिख रहे प्यार के पंचनामे वाली वाइब्स से परेशान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी बिना रोमांस, बिना हाथ पकड़े, आंखों से आंखें मिलाए और बिना धड़कन बढ़ाए गज़ब के प्यार से बच रहे हैं, तो यह अखंड सिंगल ग्रुप आपके लिए ही है! अखण्ड सिंगल्स शपथ , जिसे सबसे पहले शेयरचैट यूजर @_deep___creation द्वारा पोस्ट किया गया था, जो सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो चुका है और सोशल मीडिया के धुरंधर इन मीम्स को शेयर किए बिना नहीं रह सकते हैं।

    देखें हर तरह के लव ड्रामा से दूर रहने के लिए अखंड सिंगल्स की शपथ यहां कुछ बेस्ट मीम और जोक्स हैं, जो आपको हंसने पर कर देंगे मजबूर:

    प्रीति, ये अनरीयलिस्टिक एक्सपेक्टेशंस मत सेट करो !

    रिलेशनशिप स्टेटस - मैकेनिकल इंजीनियरिंग

    फ़िक्र क्यों रे, भाईजान का साथ है

    रेज योर हैंड इफ यू रिलेट!

    ये है असली दोगलापन

    क्या यही प्यार है?

    Note- यह आर्टिकल ब्रांड डेस्‍क द्वारा लिखा गया है।