Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vaishali Takkar Suicide: एक्ट्रेस की डायरी से खुले कई राज, सुसाइड नोट में की इस शख्स को सजा दिलाने की मांग

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Mon, 17 Oct 2022 11:04 AM (IST)

    Vaishali Takkar Death टीवी की मश्हूर एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की मौत से उनके दोस्त परिवार और चाहने वालों को बड़ा धक्का लगा है। उनकी मौत को सुसाइड बताकर पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है। पुलिस ने मामले में नया खुलासा किया है।

    Hero Image
    File Photos of Late Actor Vaishali Takkar. Photo Credit/ Vaishali Takkar Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Vaishali Takkar Death: एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के सुसाइड ने पूरी टेलिविजन इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। 29 वर्षीय वैशाली का शव इंदौर स्थित उनके घर में फंदे से लटका मिला। शव के पास से ही सुसाइड नोट भी बरामद किया गया, जिसके आधार पर केस की तहकीकात करते हुए पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। बरामद किए गए सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने बताया कि वैशाली को उसके पड़ोसी राहुल नवलानी हैरेस कर रहे थे, जिनसे परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। राहुल एक बिजनसमैन हैं और वैशाली के आत्महत्या के बाद से फरार चल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिसंबर में होने वाली थी शादी

    असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस, मोती उर रहमान ने बताया कि राहुल वैशाली का पड़ोसी था और वह उसे परेशान करता रहता था। उससे तंग आकर वैशाली ने अपनी जिंदगी खत्म कर देने का फैसला किया। वैशाली की किसी और से दिसंबर में शादी होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस केस की तहकीकात कर रही है। पुलिस ने बताया कि वैशाली की आत्महत्या के बाद से राहुल फरार है, उसके घर पर भी ताला लगा हुआ है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Vaishali Takkar (@misstakkar_15)

    पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही है और कोई भी जानकारी सामने आने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी। राहुल पहले से शादीशुदा है। पुलिस ने यह भी बताया कि वैशाली के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और डायरी की जांच होगी और उससे जानकारियां निकाली जाएंगी।

    बता दें कि टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर का शव उनके घर पर मिला है। मध्य प्रदेश के इंदौर में अभिनेत्री वैशाली रह रही थीं, वहीं पर उन्होंने सुसाइड किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Vaishali Takkar (@misstakkar_15)

    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से की थी करियर की शुरआत

    वैशाली छोटे पर्दे की चर्चित अभिनेत्री थीं। उन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 'ससुराल' सिमर का में भी इम्पॉर्टेंट रोल करती नजर आई थीं, जिससे वह ऑडियंस की नजरों में आ गईं। वह बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट भी रही हैं। वैशाली को बिग बॉस के 11वें सीजन में देखा गया था। वैशाली की मौत रविवार 16 अक्टूबर को रात करीब 12:30 पर हुई।

    वैशाली के पॉपुलर किरादर

    - 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में संजना

    - 'ससुराल सिमर का' में अंजलि भारद्वाज

    - 'सुपर सिस्टर्स' में शिवानी शर्मा

    - 'विष या अमृत' में नेत्रा सिंह राठौर

    - 'मनमोहिनी 2' में अनन्या मिश्रा

    - 'ये है आशिकी' में वृंदा

    - 'रक्षाबंधन' में कनक सिंह ठाकुर 

    यह भी पढ़ें: Vaishali Takkar Death: 'ससुराल सिमर का' शो फेम वैशाली ठक्कर ने इंदौर में की खुदकुशी, फांसी लगाकर दी जान

    यह भी पढ़ें: Vaishali Thakkar Death: वैशाली ठक्कर का ऐसा था लास्ट इंस्टाग्राम पोस्ट, कही थी 'जान देने' की बात