Vaani Kapoor का फिल्मों में आना नहीं था किसी चमत्कार से कम, Mandala Murders के साथ ओटीटी पर भी मचाई धूम
Vaani Kapoor शुद्ध देसी रोमांस से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस वाणी कपूर ने मंडला मर्डर्स से अपना डिजिटल डेब्यू किया। उन्होंने हाल ही में अपनी इस जर्नी को लेकर कहा कि यह वाकई चमत्कार ही है कि वे फिल्म इंडस्ट्री में आईं और उन्हें इतने अच्छे मौके मिले।

प्रियंका सिंह, मुंबई। वाणी कपूर इन दिनों अपनी सीरीज मंडला मर्डर्स की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं। वाणी ने फिल्मों में अपनी शुरुआत शुद्ध देसी रोमांस से की थी। जिसमें उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत और परिणीति चोपड़ा ने काम किया था। जिसके बाद उन्होंने बेफिक्रे, शमशेरा, वॉर 2, चंडीगढ़ केर आशिकी जैसी फिल्मों में काम किया। अब उन्होंने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री से लेकर अपने डिजिटल डेब्यू तक की जर्नी को चमत्कारी बताया है।
'फिल्मों में आना मेरे लिए चमत्कार'- वाणी कपूर
कई बार हम अपने लिए जो सोचते हैं वैसा नहीं होता है, और वो हो जाता है और जिस चीज की योजना बनाकर बैठे नहीं होते हैं। ऐसा ही कुछ बेफिक्रे फिल्म की एक्ट्रेस वाणी कपूर के साथ भी हुआ है। फिल्मों में आने और सिनेमा से लेकर डिजिटल प्लेटफार्म तक काम करने को वाणी अपने जीवन में किसी चमत्कार से कम नहीं समझती हैं। वह कहती हैं, 'मेरे लिए फिल्मों में आना ही बहुत बड़ा चमत्कार है। ऐसा इसलिए कह रही हूं, क्योंकि मैंने दूर-दूर तक नहीं सोचा था कि मैं एक्टर बनूंगी और यह पेशा मेरे लिए पैसे कमाने का जरिया बन जाएगा। काम करते करते इसमें इतना मजा आने लगा कि मैं फिर अभिनय से ही गहराई से जुड़ गई।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- 8 एपिसोड वाली नई सीरीज ने OTT पर आते ही किया कब्जा, ट्रेंडिंग में नंबर-1 बनी क्राइम थ्रिलर
उन्होंने कहा, 'अब तो ऐसा लगता है कि मैं यहीं (फिल्म इंडस्ट्री) से हूं। इस प्रोफेशन ने मुझे जिंदगी में एक उद्देश्य दिया है, जहां मैं अलग-अलग तरह के रोल करके लोगों तक पहुंच सकती हूं। जब हम बड़े हो रहे होते हैं, तो मन में तरह-तरह के विचार आते हैं। हम ये भी सोचते हैं कि 10 साल बाद कहां होंगे। भविष्य में क्या करूंगी, आगे चलकर कौन सी नौकरी करूंगी। जब यहां आई, तो मैं यहां पर फिट हो गई। मुझे लगता है कि मैं कहीं किसी और नौकरी में फिट हो भी नहीं सकती थी। जीवन जीने का उद्देश्य मिला है, जो किसी चमत्कार से कम नहीं है। अभिनय के इस सफर में कई कमाल के लोगों के साथ काम किया है। ये क्रम आगे भी जारी रहने वाला है।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
वाणी कपूर की पिछली फिल्म रेड 2 थी जिसमें उनके साथ अजय देवगन और रितेश देशमुख ने काम किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चली थी। वहीं उन्होंने हाल ही में वाईआरएफ की मंडला मर्डर्स से अपना डिजिटल डेब्यू किया। जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। मंडला मर्डर्स को क्रिटीक्स और दर्शकों दोनों ने पसंद किया। 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई मंडला मर्डर्स अब तक टॉप 10 में बनी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।