वाणी कपूर ने साझा किए अपने करियर को लेकर विचार, कहा- ‘बॉलीवुड के बेहतरी दौर में काम कर रही हूं’
शुद्ध देसी रोमांस चंडीगढ करे आशिकी जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस वाणी कपूर का कहना है कि वो इन दिनों बॉलीवुड के सबसे बेहतरी दौर में काम कर खुद को धन्य समझ रही हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेल वाणी कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'शमशेरा' को लेकर काफी चर्चा में हैं। अब उन्होंने खुलासा किया है कि वो बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ युग में काम कर-कर खुद को धन्य महसूस कर रही हैं।
समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस ने कहा, आज के वक्त में उन सभी विषयों पर फिल्म करने की अनुमति है। जिन्हें पहले एक्टर्स के लिए सहीं नहीं माना जाता था। अभिनेत्री कहती हैं कि, फक्टे ये है कि इंडस्ट्री में चंडीगढ़ करे आशिकी और बधाई दो जैसी बैक टू बैक प्रगतिशील फिल्मों का निर्माण किया है, जो हिंदी फिल्म उद्योग के बदलाव की ओर इशारा करती हैं। एक कलाकार के रूप में मुझे लगाता है कि मैं सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ युग में काम कर रही हूं। भारत के प्रगतिशील फिल्म फैंस को इस तरह की फिल्मों को दिल से स्वागत करने का श्रेय देती हैं, क्योंकि इससे सभी लिगों (जेंडर) के लिए एक समान दिशा में पॉजिटिव सामाजिक बदलाव होगा।
वाणी आगे कहती हैं कि, मुझे खुशी है कि चंडीगढ करे आशिकी और बधाई दो दोनों ने अपने दर्शकों का प्यार मिला और अत्यधिक विभाजनकारी दुनिय में एक समान के कहानी के साथ लोगों को मनोरंजन किया। मुझे उम्मीद है कि इन फिल्मों में दर्शकों के दिमाग पर अपना व्यपक असर डाला है और मुझे गर्व है कि में चंडीगढ करे आशिकी जैसी फिल्म का हिस्सा थी।
वाणी कपूर का वर्कफ्रंट
बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करे तो वो फिल्म शमशेरा में अभिनेता रणबीर कपूर के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर डकैत के रूप में आदिवासी अपने आधिकारों और आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़ते हुए दिखाई देंगे। फिल्म में रणबीर कपूर, वाणी कपूर और दिग्गज अभिनेता संजय दत्त भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण यश राज फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। फिल्म अगले साल 22 जुलाई, 2022 को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।