Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Usha Uthup को नाइटक्लब में गाने के लिए मिलते थे ₹750, देव आनंद ने आवाज सुनकर दिया था बड़ा ब्रेक

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sun, 16 Apr 2023 05:00 PM (IST)

    Usha Uthup On Night Club Singing ऊषा उत्थुप मुंबई टू गोवा रॉक ऑन जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं उन्होंने द कपिल शर्मा शो सारेगामापा लिटिल चैंप जैसे कई रियालिटी शोज में भी भाग लिया है।

    Hero Image
    Usha Uthup On Night Club Singing, Usha Uthup songs, Night Club Singing

    नई दिल्ली, जेएनएन। Usha Uthup On Night Club Singing: गायक ऊषा उत्थुप ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनका पहला जॉब नाइट क्लब में गाना गाने का था। उन्होंने यह भी कहा कि अपने जमाने में वह नाइट क्लब में गाकर सबसे ज्यादा पैसा कमाती थी। ऊषा उत्थुप में अपनी पहले प्रोफेशनल परफॉर्मेंस के बारे में बात की है। उन्होंने अपनी सैलरी पर भी चर्चा की है। उन्होंने बताया कि उनका पहला प्रोफेशनल कॉन्ट्रैक्ट एक होटल के साथ था, जिसके लिए उन्हें ₹750 प्रतिमाह दिए जाते थे। उन्होंने यह भी बताया कि वह नाइटक्लब सिंगर के तौर पर पहली हाईएस्ट पेड सिंगर थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उषा उत्थप ने बॉलीवुड की कई फिल्मों के लिए गाने गाये है

    उषा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों के लिए गाने गाये है। इनमें हरे रामा हरे कृष्णा, प्यारा दुश्मन, शान, अरमान, डिस्को डांसर, कभी खुशी कभी गम, 7 खून माफ, कहानी जैसी फिल्में शामिल है।

    उषा उत्थुप को 750 रुपए मिलते थे

    अब उषा उत्थुप ने टाइम्स ऑफ इंडिया को एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने कहा है, 'यह बाई चांस था। मेरी आंटी ने मुझे कुछ गिफ्ट करने के लिए कहा था। मैं सभी के लिए गाना गाती थी। इसके चलते मैंने एक होटल में प्रोफेशनल कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया। यह काफी शानदार था क्योंकि महीने के अंत में मुझे ₹750 मिलते थे। यह एक अकेले शो के लिए नहीं बल्कि पूरे महीने के लिए था। मैं क्लब में खड़ी होती और गाना गाती। मुझे बहुत दिलचस्प लगता था। खास बात यह है कि उन दिनों यह किसी सिंगर को मिलने वाली यह सबसे बड़ी रकम थी। उसे कमाने का मजा ही कुछ और था।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Usha Uthup (@usha.uthup)

    उषा उत्थुप को बॉलीवुड में गाने का मौका देव आनंद के कारण मिला

    बॉलीवुड के गानों पर बात करते हुए उषा उत्थुप कहती हैं, 'मुझे बॉलीवुड में गाने का मौका तब मिला जब मिस्टर देव आनंद एक बार दिल्ली आए। वह नाइट क्लब में मेरा गाना सुनने पहुंचे थे। उनके साथ मैं तुरंत जुड़ गई। शो खत्म होने के बाद उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं उनकी फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा पर काम करना चाहूंगी। यह मीटिंग बहुत खास थी क्योंकि उन्हें मेरी आवाज पसंद आई थी। इसके बाद मैंने कई बड़े म्यूजिक कंपोजर के साथ काम किया। इनमें आरडी बर्मन और बप्पी लहरी जैसे नाम शामिल है।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Usha Uthup (@usha.uthup)

    comedy show banner
    comedy show banner