Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Urvashi Rautela ने पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह को किया बर्थडे विश, लोग बोले- पहले RP का जीना...

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Fri, 17 Feb 2023 03:57 PM (IST)

    Urvashi Rautela उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर आरपी को लेकर अक्सर सुर्खिया बटोरती हैं। अब एक्ट्रेस एक पाकिस्तानी क्रिकेटर को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। कुछ समय पहले एक्ट्रेस इस क्रिकेटर की वजह से बुरी तरह ट्रोल भी हो हुई थीं।

    Hero Image
    Bollywood Actress- Model Urvashi Rautela Instagram Post

    नई दिल्ली, जेएनएन। उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह को बर्थडे विश किया, जिसके जवाब में क्रिकेटर ने शुक्रिया कहा। यह पहला मौका है जब दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को मैसेज किया। अब दोनों की इस बातचीत को लेकर नेटिजन्स परेशान हैं कि आखिर दोनों के बीच चल क्या रहा है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नसीम ने उर्वशी को पहचानने से किया था इनकार

    दरअसल, उर्वशी रौतेला और नसीम शाह का नाम एक-दूसरे के साथ कई बार जुड़ चुका है। हालांकि, दोनों ने अफवाहों पर कभी भी रिएक्ट नहीं किया। बीते साल उर्वशी ने अपना और नसीम का एक फैन द्वारा बनाया गया वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसे लेकर एक्ट्रेस बुरी तरह ट्रोल हो गई थीं। वहीं, 2022 में मीडिया संग बातचीत में नसीम शाह ने कहा था कि वो नहीं जानते कि उर्वशी रौतेला कौन हैं ? अब दोनों का एक-दूसरे से सोशल मीडिया पर बात करना लोगों को समझ नहीं आ रहा है।

    उर्वशी और नसीम की बातचीत

    उर्वशी रौतेला ने हाल ही में नसीम शाह के पोस्ट पर कमेंट किया था। क्रिकेटर ने अपने भाई को उनकी शादी पर विश किया था। इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए उर्वशी ने नसीम को बर्थडे विश किया और पाकिस्तान में डीएसपी की पोस्ट हासिल करने के लिए बधाई भी दी। इसके बाद नसीम ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए थैंक्यू कहा और इमोजी बनाई।

    सोशल मीडिया पर शुरू हुई कमेंटबाजी

    दोनों की इस बातचीत के बाद ट्विटर पर यूजर्स एक्टिव हो गए। पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, "इसने पहले आरपी का जीना हराम किया और अब इसके पीछे पड़ गई है।" एक अन्य यूजर ने कहा, "ये तो बोली थी कि वो पिछली पोस्ट गलती से लग गई थी, पर इसको कैसे पता है कि नसीम शाह डीएसपी बन गया और उसका बर्थडे भी है।"