Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Urvashi Rautela ने कन्फर्म की पॉलिटिक्स में एंट्री? बताया बनेंगी किस तरह की नेता, एक्ट्रेस बोलीं- 'मैं पहले से ही...'

    Updated: Sun, 24 Mar 2024 04:27 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों काफी लाइमलाइट बटोर रही हैं। एक्ट्रेस का हनी सिंह के साथ म्यूजिक एल्बम रिलीज हुआ है जिसमें इनकी केमेस्ट्री देखने लायक है। मगर इसके अलावा उर्वशी किसी और बात को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में राजनीति के लिए टिकट मिलने की बात कही थी। अब एक्ट्रेस ने पॉलिटिक्स से ही जुड़ी एक और बात शेयर की है।

    Hero Image
    एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला. फोटो क्रेडिट- उर्वशी रौतेला इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अक्सर अपने प्रोजेक्टस और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। लग्जरी लाइफस्टाइल जीने वाली उर्वशी ने हाल ही में चौंकाने वाला खुलासा किया था कि उन्हें पॉलिटिक्स ज्वाइन करने के लिए टिकट मिली है। फैंस ने उर्वशी से जुड़ी इस गुड न्यूज को अभी सुना ही था कि अब एक्ट्रेस ने पॉलिटिक्स में जाने को लेकर एक और बात कही है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनीति ज्वाइन करेंगी उर्वशी रौतेला?

    'ग्रेट ग्रैंड मस्ती', 'सनम रे', 'पागलपंती' जैसी फिल्मों से एंटरटेन करने वालीं उर्वशी रौतेला ने हाल ही में राजनीति के लिए टिकट मिलने की बात कह कर सबको हैरान कर दिया। उर्वशी ने ये खुलासा तो नहीं किया कि उन्हें किस पार्टी से टिकट मिला है, लेकिन ये जरूर बताया है कि वह किस तरह की नेता बनेंगी।

    किस तरह की नेता बनेंगी उर्वशी

    उर्वशी इन दिनों म्यूजिक एल्बम 'विग्दियां हीरें' को लेकर चर्चा में हैं। उनका यह एल्बम हनी सिंह (Honey Singh) के साथ है। इसके अलावा उर्वशी पॉलिटिक्स ज्वाइन करने को लेकर कही गई बात को लेकर भी हर तरफ छाई हुई हैं। इंस्टेंट बॉलीवुड की तरफ से उर्वशी रौतेला का इंटरव्यू किया गया। उनसे पूछा गया कि अगर वह जीतती हैं, तो किस तरह की पॉलिटिशिन बनेंगी। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि वह इमानदार नेता बनेंगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    उर्वशी ने भी बताया कि वह किस तरह देश में बदलाव लाना चाहेंगी। एक्ट्रेस ने कहा कि 'उर्वशी रौतेला फाउंडेशन' के जरिये वह पहले से ही बदलाव लाने का काम कर रही हैं, लेकिन अगर राजनीति में मौका मिलेगा, तो इसके जरिये भी वो बदलाव लाना चाहेंगी।'

    इस फिल्म में आएंगी नजर

    उर्वशी रौतेला की अपकमिंग फिल्म में 'जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' (JNU) शामिल है। ये मूवी 5 अप्रैल को रिलीज हो रही है।

    यह भी पढ़ें: Jahangir National University Teaser: जय श्रीराम या लाल सलाम, 'JNU' की कहानी को दिखाती फिल्म के टीजर की रिलीज डेट आउट