Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virgin Bhanupriya: कैसा है उर्वशी रौतेला का ब्वॉयफ्रेंड, एक्ट्रेस ने ख़ुद किया खुलासा!

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jul 2020 03:34 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रोतेला वैसे तो अपनी हॉट फोटोज़ की वजह से चर्चा में रहती ही हैं लेकिन इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ की वजह से भी चर्चा में हैं

    Virgin Bhanupriya: कैसा है उर्वशी रौतेला का ब्वॉयफ्रेंड, एक्ट्रेस ने ख़ुद किया खुलासा!

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रोतेला वैसे तो अपनी हॉट फोटोज़ की वजह से चर्चा में रहती ही हैं, लेकिन इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ की वजह से भी चर्चा में हैं, जो जल्द ही ZEE5 पर रिलीज़ होने वाली है। इन सबके बीच उर्वशी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के बारे में भी कुछ बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वो लाइट पिंक कलर की स्वेट शर्ट और डेनिम जींस में नज़र आ रही हैं। इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा कि उनका ब्वॉयफ्रेंड ‘30 फरवरी’ जैसा है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मेरा ब्वॉयफ्रेंड 30 फरवरी जैसा है। उसका कोई वजूद ही नहीं है’। इसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म के बारे में बताया। ‘वर्जिन भानुप्रिया' 16 जुलाई को रिलीज़ हो रही है। ट्रेलर को ढेर सारा प्यार देने के लिए आपका सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। सभी को प्यार’।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    My boyfriend is like the February 30th. He doesn’t exist 😞 ~ VIRGIN BHANUPRIYA premiers JULY 16th. Thanks a trillion guys for immense love for the trailer💘 I LOVE YOU 💖💜💛🖤❤️🤎🤍💚🧡💙💗 . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . #love #UrvashiRautela #VirginBhanupriya @zee5premium @zee5

    A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor🇮🇳 (@urvashirautela) on

    आपको बता दें कि 'वर्जिन भानुप्रिया' से उर्वशी डिजिटल दुनिया में डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म में उर्वशी रौतेला के साथ गौतम गुलाटी भी लीड रोल में नज़र आएंगे। इनके अलावा अर्चना पूरन सिंह, डेलनाज़ ईरानी, राजीव गुप्ता, ब्रिजेंद्र काला, निकी अनेजा वालिया और रुमाना मोला अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। फ़िल्म का निर्देशन अजय लोहान ने किया है। फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया गया है।

    क्या है ट्रेलर में :

    ट्रेलर की मानें तो फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है जो बोल्ड है, ब्यूटीफुल है, स्मार्ट है, कॉन्फीडेंट भी है पर अभी तक वर्जिन है, और ये लड़की कोई नहीं उर्वशी रौतेला ही हैं। उर्वशी की जिंदगी की समस्या ही यही है कि वो बहुत शर्मिली हैं, जिस वजह से वो अभी तक वर्जिन हैं और वो अपनी वर्जिनिटी तोड़ना चाहती हैं। 2 मिनट 11 सेकेंड का ये ट्रेलर उर्वशी रौतेला यानी भानु की जिंदगी के इर्द गिर्द ही घूमता है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    What is the right age to lose your virginity?. Fasten your seat belts to witness an easy looking but not so easy going story of #VirginBhanupriya. Kya hai Bhanupriya ki kahaani? Find out on 16th July on ZEE5. #VirginBhanupriyaOnZEE5 . . . . . . . . . . . @urvashirautela @archanapuransingh @welcometogauthamcity @officialdelnaazirani @niki_walia @natashasuri @rumanamolla @chirag_dhariwal @ajaylohan @bijjugkalaa @zee5premium #love #UrvashiRautela

    A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor🇮🇳 (@urvashirautela) on

    comedy show banner
    comedy show banner