Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उर्वशी रौतेला का छलका दर्द! ऋषभ पंत संग लिंक-अप की खबरों के बीच कहा- 'किस्मत बुरी थी मेरी,जिस वक्त दिल लगा...'

    बता दें कि उर्वशी भले ही फिल्मों में ज्यादा नजर नहीं आई हों लेकिन वो सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहती हैं। अक्सर ही वो फोटोशूट की तस्वीरें पोस्ट कर फैंस के बीच छाई रहती हैं। वहीं फैंस भी उनके लेटेस्ट अपडेट्स का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

    By Priti KushwahaEdited By: Priti KushwahaUpdated: Wed, 01 Feb 2023 01:09 PM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit : Urvashi Rautelare Rishabh Pant Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Urvashi Rautela Rishabh Pant News: बॉलीवुड हॉट एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर खबरों में हैं। कुछ दिनों पहले ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में बुरी तरह से घायल हुए हैं। इसके बाद उर्वशी ने क्रिकेटर का नाम लिए बिना ही उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रही हैं और हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी। इस बात को लेकर उर्वशी को ऋषभ पंत के फैंस ने जमकर ट्रोल भी किया। वहीं, अब एक बार फिर से उर्वशी अपने एक पोस्ट को लेकर खबरों में आ गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'किस्मत बुरी थी मेरी, ना वो बुरा था...'

    उर्वशी रौतेला ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के ज्यादा इसका कैप्शन चर्चा में बना हुआ है। उर्वशी ने अपने आने वाले गाने का पोस्टर शेयर किया है। उर्वशी जल्द ही 'तौबा मेरी तौबा' गाने में नजर आने वाली हैं। उन्होंने अपने इसी गाने का पोस्ट कर शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'किस्मत बुरी थी मेरी, ना वो शख्स बुरा था...जिस वक्त दिल लगा, वो वक्त बुरा था।'

    शरद मल्होत्रा संग नजर आएंगी उर्वशी

    उर्वशी रौतेला 'तौबा मेरी तौबा' गाने में एक्टर शरद मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी। इस गाने के जरिए उर्वशी अपनी प्रेम कहानी बयां करती दिखेंगी। पोस्टर में, उर्वशी और शरद को एक टूटे हुए शीशे में आमने-सामने देखा जा सकता है, जो दिल टूटने की ओर इशारा करता है। ये गाना इसी महीने 6 फरवरी को रिलीज होने जा रहा है।

    उर्वशी का वर्कफ्रंट

    उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट बात करें तो वह जल्द ही तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ फिल्म 'वाल्टेयर वीरय्या' (Waltair Veerayya) में नजर आने वाली है। हाल ही में इस 'वाल्टेयर वीरय्या' का प्री-लॉन्च कार्यक्रम रखा गया था। दिवाली के शुभ त्योहार पर, 24 अक्टूबर को चिरंजीवी ने अपनी आने वाली फिल्म के टाइटल का ऐलान किया था। ये भी बॉबी कोल्ली उर्फ केएस रवींद्र के डायरेक्शन में बनने वाली है।