उर्वशी रौतेला ने तितली बन 'काचा बादाम' पर किया डांस, फैंस ने कहा- ऑसम है
कच्चा बादाम सॉन्ग इन दिनों इंटरनेट पर खूब ट्रेंड कर हैं। इस पर लाखों में रील्स बन चुके हैं। कई सेलिब्रिटीज ने भी इस पर अपना डांस वीडियो बनाया इस लिस्ट में अब उर्वशी रौतेला का नाम भी जुड़ गया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इंटरनेट पर चल रहे लेटेस्ट ट्रेंड को जरूर फॉलो करती हैं। इसी कड़ी में उन्होंने वायरल सॉन्ग 'काचा बादाम' पर डांस वीडियो बनाया है। वीडियो में एक्ट्रेस तितली बन थिरकते नजर आ रही हैं। जो उनके चाहने वालों को खूब पसंद आ रहा है और इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
'कच्चा बादाम' सॉन्ग इन दिनों इंटरनेट पर खूब ट्रेंड कर है। इस पर लाखों में रील्स बन चुके हैं। कई सेलिब्रिटीज ने भी गाने पर अपना डांस वीडियो बनाया, इस लिस्ट में अब उर्वशी रौतेला का नाम भी जुड़ गया है। उर्वशी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह 'कच्चा बादाम' सॉन्ग के फेमस हुक स्टेप को फॉलो करती दिख रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए उर्वशी ने कैप्शन में लिख है, 'उड़ो तितली की तरह, डंक मारो किसी मधुमक्खी की तरह।'
इस वीडियो में उर्वशी हाई स्लिट टर्कोइज कलर के गाउन में नजर आ रही हैं। गाउन पर मल्टीकलर शिमरी बटरफ्लाई डिजाइन बनी दिख रही है। जिसे पहन उर्वशी बटरफ्लाई की तरह ही लग रही हैं। ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने बालों की चोटी बनाते हुए लॉन्ग इयररिंग्स कैरी किया है। अपने इस लुक से उर्वशी फैंस की हार्ट बीट बढ़ा रही हैं।
View this post on Instagram
कुछ दिनों पहले भी उर्वशी रौतेला इस ट्रेंडिग गाने पर थिरकती नजर आईं थी। इससे पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह व्हाइट सिक्विन साड़ी पहने और बालों की लंबी चोटी में गजरा लगाए नजर आईं थी। वीडियो में उर्वशी ने कच्चा बादाम गाने पर जबरदस्त एक्सप्रेशन्स देते हुए अपनी लंबी चोटी को लहराते हुए डांस किया था।
View this post on Instagram
आपको बता दें, सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला के चाहने वालों की संख्या लाखों में है, केवल इंस्टाग्राम पर ही उन्हें 45 मिलीयन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। जो उनकी हर एक अदा पर मरते हैं। फैन्स के बीच उर्वशी की दीवानगी इतनी ज्यादा है कि उनका कोई भी पोस्ट आते ही वे इसे वायरल कर देते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।