Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ल्ड कप ट्रॉफी संग फोटो शेयर करने पर बुरी तरह ट्रोल हुईं उर्वशी रौतेला, यूजर्स बोले-'जल्दी वहां से हटो'

    Urvashi Rautela Trolled एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का क्रिकेट को लेकर प्यार जगजाहिर है। कई मौकों पर इनको स्टेडियम में लाइव क्रिकेट मैच देखते हुए पाया गया है। हाल ही में अदाकारा ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी के साथ अपनी लेटेस्ट तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस फोटो को लेकर अब उर्वशी को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।

    By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Wed, 23 Aug 2023 05:03 PM (IST)
    Hero Image
    सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं उर्वशी रौतेला (Photo Credit-Instagram)

     नई दिल्ली जेएनएन: Urvashi Rautela World Cup 2023: हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें उर्वशी रौतेला का नाम जरूर शामिल होगा। आए दिन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर एक्ट्रेस लाइमलाइट का हिस्सा बनती रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं क्रिकेट से इनको कितना लगाव है, वो हम सब ने खूब देखा है। इस बीच उर्वशी रौतेला ने वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी के साथ अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इन फोटो को लेकर अब अदाकारा का सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।

    वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ उर्वशी रौतेला ने शेयर कीं लेटेस्ट तस्वीरें

    सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। अक्सर एक्ट्रेस अपनी लेटेस्ट तस्वीर और वीडियो के जरिए महफिल लूटती हुईं नजर आती रहती हैं। इस बीच बुधवार को अदाकारा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है, जिनमें वह क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ नजर आ रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Urvashi Rautela (@urvashirautela)

    इस तस्वीर के बैकग्राउंड में आपको पेरिस का ऐफिल टावर भी नजर आ जाएगा। लेकिन इन फोटो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने कुछ लिख दिया है, जिसके वजह से अब वह ट्रोर्ल्स के निशाने पर आ गई हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Urvashi Rautela (@urvashirautela)

    दरअसल इन तस्वीरों के साथ उर्वशी ने लिखा है कि वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ नजर आने वाली वह इस बार की पहली सेलेब्स हैं। लेकिन इससे पहले सुपरस्टार शाह रुख खान की एक तस्वीर वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ सामने आ चुकी है। जिसे आईसीसी ने अपने प्रोमो में शेयर किया था।

    View this post on Instagram

    A post shared by ICC (@icc)

    ट्रोर्ल्स के निशाने पर उर्वशी

    इस मामले को लेकर एक यूजर्स ने उर्वशी रौतेला के फोटो पर कमेंट कर लिखा है कि- ''शाह रुख खान पहले कलाकार हैं, अगर नहीं पता है तो प्रोमो देख लो।''

    दूसरे यूजर ने लिखा है कि- ''जल्दी वहां से हटो।'' तीसरे यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि-''ऋषभ पंत से पहले इन्होंने ट्रॉफी को छू लिया।''

    इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा है कि- ''मैडम अपने मुंह से अपनी तारीफ करना बंद करो, किसी और भी मौका दो।'' इस तरह से उर्वशी रौतेला को ट्रोर्ल्स जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं।