Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Urvashi Rautela ने Hardik Pandya से अफेयर पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 29 Jul 2019 04:20 PM (IST)

    Urvashi Rautela और Hardik Pandya के तथाकथित अफेयर की शुरुआत 2018 में होने की बात कही जाती हैl

    Urvashi Rautela ने Hardik Pandya से अफेयर पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौटेला (Urvashi Rautela) ने भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी हैl उन्होंने हार्दिक पांड्या से अपने रिश्ते पर बोलते हुए कहा कि मीडिया को उनके और हार्दिक पांड्या से जुड़ी खबरों पर वीडियो बनाने से बचना चाहिएl

    उर्वशी रौटेला ने यह भी कहा कि इसके कारण उन्हें घर पर जवाब देना पड़ता हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में बताते हुए उर्वशी रौटेला ने लिखा है, ‘मैं यूट्यूब के मीडिया चैनल से यह निवेदन करती हूं कि वह ऐसे बेतुके वीडियो अपलोड करना बंद करेंl मेरा परिवार है और यह मेरे लिए समस्याएं खड़ी करता हैl'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Ooh, I should be runnin' Ooh, you keep me coming for ya 🌹♥️💋 #love

    A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor (@urvashirautela) on

    उर्वशी रौटेला और हार्दिक पांड्या के तथाकथित अफेयर की शुरुआत 2018 में होने की बात कही जाती हैl जब दोनों एक साथ एक पार्टी में स्पॉट किए गए थे लेकिन उर्वशी के हालिया पोस्ट ने अफेयर से जुड़ी सभी बातों को नकार दिया हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Phir na kijey meri gustaakh nigaahi ka gila, Dekhiye aap ne phir pyaar se dekha mujhe.... ASIANA WEDDING INTERNATIONAL @asiana_wedding_international CEO: Ashok Dhawan Out in 16 different countries #Globally Make Up/Styling @kanizali 💞💞💞 #UrvashiRautela #BollywoodActress x #CelebrityMakeUpArtist #KanizAli #AsianaWeddingInternational #PicOfTheDay @roopachudasama

    A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor (@urvashirautela) on

    उर्वशी रौटेला हाल ही में निर्देशक विशाल पांड्या की फिल्म हेट स्टोरी 4 में नजर आई थींl अब वह जल्द फिल्म निर्देशक अनीस बज्मी की पागलपंती में नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डीक्रूज़ और अरशद वारसी की अहम भूमिका हैl यह फिल्म इस वर्ष 8 नवंबर को रिलीज होने वाली हैl

    यह भी पढ़ें: Exclusive: Rakhi Sawant ने NRI से गुपचुप तरीके से की शादी? पूरा सच पढ़कर चौंक जाएंगे

    उर्वशी रौटेला बॉलीवुड की उभरती हुई एक्ट्रेस हैंl उनकी खूबसूरती के लोग दीवाने हैंl इसके अलावा उर्वशी का डांस और फैशन स्टेटमेंट भी बहुत लोगों को पसंद आता हैंl उर्वशी रौटेला फिल्मों में स्पेशल नंबर करने के लिए भी प्रसिद्ध हैंl

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप