Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'खुद को कमरे में बंद...' 18 साल की उम्र में हुआ Urvashi Dholakia का तलाक, बच्चे नहीं जानना चाहते बाप का नाम

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 03:23 PM (IST)

    कोमोलिका के नाम से मशहूर उर्वशी रौतेला की पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव वाली रही। एक्ट्रेस को पॉपुलर वैंप के किरदार में खूब पसंद किया गया लेकिन अपनी लाइफ में आए डिजास्टर को वो रोक नहीं पाईं। 16 साल की उम्र में उर्वशी की शादी हो गई थी और वो जुड़वा बच्चों की मां हैं। 18 साल की उम्र में उनका तलाक भी हो गया।

    Hero Image
    उर्वशी रौतेला ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका का किरदार निभाकर पॉपुलर हुईं टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। हालांकि, प्रोफेशनल लाइफ से इतर उर्वशी की पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव वाली रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 साल की उम्र में हो गई थी शादी

    एक्ट्रेस का 18 साल की उम्र में तलाक हो गया था और तब वो दो बच्चों की मां थीं। अब एक इंटरव्यू में उर्वशी ने इस पूरे मामले पर खुलकर बात की है। हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में उर्वशी ने बताया कि वो 16 साल की थीं जब उनकी शादी हो गई थी। शादी के दो साल बाद उन्होंने तलाक के लिए अर्जी लगा दी थी। एक्ट्रेस के दो जुड़वा बेटे क्षितिज और सागर हैं। उर्वशी ने बताया कि उनके दोनों बच्चों ने कभी अपने पिता के बारे में जानने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।

    यह भी पढ़ें: 'मुझे जवाब देने में...', Saif Ali Khan हमले पर बयान देने के बीच लग्जरी गिफ्ट दिखाने पर बोलीं Urvashi Rautela

    पिता के बारे में नहीं जानना चाहते बच्चे

    उर्वशी ने कहा, 'हमने इस बारे में बातचीत की लेकिन उन्होंने कहा कि वो जानना नहीं चाहते। इस बारे में वो बहुत क्लियर थे। ये उनकी च्वॉइस थी। मैंने उन्हें बताने की बहुत कोशिश की लेकिन वो जानना ही नहीं चाहते थे। इसके बाद मैं भी भूल गई।'

    मां के साथ निभाया पिता होने का भी  किरदार

    उर्वशी ने अपने एक्स पति के बारे में बात करते हुए बताया कि वह कभी भी अपने बच्चों के संपर्क में नहीं थे। जब वे डेढ़ साल के हुए तब से उनकी कोई बात अपने पापा से नहीं हुई है। जब मैं 18 साल की हुई, तब तक मैं एक मां के साथ-साथ एक पिता भी बन चुकी थी।

    इसके अलावा उर्वशी ने अपने डिवोर्स और मेंटल ट्रॉमा को लेकर भी बात की। उर्वशी ने कहा, मैंने एक महीने के लिए खुद को कमरे में लॉक कर लिया था, सिर्फ ये जांचने के लिए कि आखिर हुआ क्या है। मैं किसी से बात नहीं करना चाहती थी। मैं बस इससे निकलने की कोशिश कर रही थी।

    इन सीरियल में कर चुकी हैं काम

    वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी ने देख भाई देख, घर एक मंदिर, कभी सौतन कभी सहेली, मेहंदी तेरे नाम की और कहीं तो होगा जैसे कई शोज में काम किया है। हाल ही में एक्ट्रेस को सुपरहीरो वेब सीरीज पावर ऑफ पांच में देखा गया था जिसमें उन्होंने डीजीपी आसमां मजहर की भूमिका निभाई थी।

    यह भी पढ़ें: 'मैं शर्मिंदा हूं', हमले के बीच Saif से Urvashi Rautela ने मांगी मांफी, इस हरकत के लिए फूटा था लोगों का गुस्सा

    comedy show banner
    comedy show banner