Upcoming Biopic Movies: बॉलीवुड में बायोपिक का दौर, जल्द ही पर्दे पर दिखेगी इन 5 शख्सियत की कहानी!
Upcoming Biopic Movies जल्द ही कई ऐसी फिल्में रिलीज होने वाली हैं जो भारत की हस्तियों के जीवन पर बनी हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन स्टारर फिल्म शकुंतला देवी 31 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। फिल्म महान गणितज्ञ शकुंतला देवी की बायोपिक है और अब लोग उनकी कहानी सिनेमा के जरिए देखेंगे। वैसे आपको बता दें कि इन दिनो बॉलीवुड में बायोपिक का दौर चल रहा है, इस क्रम में कई बायोपिक रिलीज हो चुकी हैं जबकि कई बायोपिक फिल्म प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। ऐसे में आज हम जानते हैं कि किन-किन फेमस लोगों पर अभी बायोपिक बन रही है, जो जल्द ही रिलीज होगी।
जयललिता
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं दिवंगत जयललिता की बायोपिक है। इस फिल्म में जयललिता का किरदार एक्ट्रेस कंगना रनोट निभा रही हैं और कंगना ने इस रोल के लिए काफी ट्रांसफोर्मेशन भी किया है। साथ ही फिल्म में एक्ट्रेस के फेस लुक में भी काफी बदलाव दिखने को मिलेगा। फिल्म की शूटिंग अभी तक पूरी हो सकती थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से फिल्म का प्रोजेक्ट रुका हुआ है।
View this post on Instagram
झूलन गोस्वामी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी पर भी फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा झूलन गोस्वामी के किरदार में नज़र आएंगी। ऐसे में क्रिकेटर की भूमिका निभाने के लिए एक्ट्रेस को काफी मेहनत करनी पड़ रही हैं। एक्ट्रेस के झूलन गोस्वामी वाले लुक की कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थीं।
View this post on Instagram
#AnushkaSharma with #JhulanGoswami at Eden gardens, Kolkata, yesterday.
मिताली राज
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और सबसे लोकप्रिय महिला क्रिकेटरों में शुमार मिताली राज के जीवन पर एक फिल्म बनने जा रही है, जिसका नाम होगा 'शाबाश मिठू'। इस फिल्म में तापसी पन्नू मिताली का रोल निभाएंगी। इस फिल्म का डायरेक्शन राहुल ढोलकिया कर रहे हैं और वायकॉम18 स्टूडियोज पर फिल्म के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी होगी।
View this post on Instagram
सैम मानेकशॉ
अपनी बहादुरी, जिंदादिली के लिए लोकप्रिय फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर भी बायोपिक बन रही हैं और इस उनका किरदार निभा रहे हैं विक्की कौशल। सैम ही वो आर्मी अफ्सर थे जिनके नेतृत्व में 1971 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध जीता था। विक्की कौशल अभी फिल्म के लिए काम कर रहे हैं और लॉकडाउन में प्रभावित हुईं रिलीज डेट्स के बाद से इस फिल्म की रिलीज डेट में भी बदलाव हो सकता है।
विक्रम बत्रा
कारगिल वॉर के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा पर भी फिल्म बन रही है और फिल्म में विक्रम बत्रा का किरदार निभा रहे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा। इस फिल्म का नाम 'शेरशाह' रखा गया हैं। इस फिल्म का निर्देशन विष्णु वर्धन कर रहे है। फिल्म इसी साल रिलीज होनी है, लेकिन लॉकडाउन से प्रभावित हुईं रिलीज डेट्स के बाद फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।