Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें ​आखिर क्यों अपने पिता जगदीप की कॉमेडी से नाखुश थे जावेद जाफरी, खुद किया खुलासा

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Sat, 30 May 2020 05:05 PM (IST)

    जगदीप ने न जानें कितनी फिल्मों में कॉमेडी कर दर्शकों को हंसाया। उनकी फिल्में आज भी देखकर लोग उतना ही एंजॉय करते हैं जितना की उस दौर में किया करते थे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    जानें ​आखिर क्यों अपने पिता जगदीप की कॉमेडी से नाखुश थे जावेद जाफरी, खुद किया खुलासा

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड​ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन कॉमेडी कलाकारों में गिने जाने वाले जगदीप की कॉमेडी के आज भी लोग कायल हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा में कॉमेडी जोनर को एक अलग ही मुकाम पर पहुंचाया है। अपने करियर में जगदीप ने न जानें कितनी फिल्मों में कॉमेडी कर दर्शकों को हंसाया। उनकी फिल्में आज भी देखकर लोग उतना ही एंजॉय करते हैं जितना की उस दौर में किया करते थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिग्गज कॉमेडियन जगदीप के बेटे जावेद जाफरी पिता की कॉमेडी से नाखुश रहते थे। इस बात का जिक्र खुद जावेद जाफरी ने किया था।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जगदीप के बेटे जावेद जाफरी ने सोशल मीडिया पर लाइव आने के दौरान बताया कि पिछली सदी के सातवें और आठवें दशक की कुछ अंग्रेजी पत्रिकाएं उनके पिता की कॉमेडी को लाउड कॉमेडी लिखती थीं। इससे वह भी अपने पिता की कॉमेडी से नाखुश रहते थे। बाद में जगदीप ने उन्हें समझाया कि उस दौर में छोटे शहरों और गांवों में रहने वाले दर्शकों को साधारण कॉमेडी में ही मजा आता था। देश में भाषायी विविधता होने के कारण सभी को कॉमेडी डायलॉग से हंसाना मुश्किल था। 

    स्क्रीन पर कॉमेडी कलाकार को देखते ही दर्शकों की अपेक्षा होती थी कि वह हंसाएगा। उस दौर में कुछ फिल्मों को छोड़कर कॉमेडी कलाकारों के लिए स्क्रिप्ट भी बहुत कम लिखी जाती थी। निर्माता उनसे कहते कि आप कैमरे के सामने अपने मन से कर लेना। ऐसे में डायलॉग पर निर्भर न रहकर एक्शन कॉमेडी के जरिए लोगो को च्यादा हंसाया जा सकता था।  

    चार्ली चैपलिन और लॉरेल-हार्डी जैसे महान कॉमेडियन्स ने भी एक्शन कॉमेडी से ही लोगों के दिलों पर राज किया था। अपने पिता की ये बातें सुनकर जावेद भी उनकी कॉमेडी पर नाज करने लगे। बातचीत के दौरान जावेद ने बताया कि उनके बेटे मीजान इस समय गुजरात में अपने दोस्तों के साथ हैं। दोनों अक्सर वीडियो कॉल पर बातें करते रहते हैं।