Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dibyendu Bhattacharya on Undekhi: 'अनदेखी' वेब सीरीज थ्रिलर से भरपूर - दिबेंदु भट्टाचार्य

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 29 Jul 2020 10:05 PM (IST)

    Dibyendu Bhattacharya on Undekhi दिबेंदु भट्टाचार्य ने कई वेब सीरीज में काम किया हैंl

    Dibyendu Bhattacharya on Undekhi: 'अनदेखी' वेब सीरीज थ्रिलर से भरपूर - दिबेंदु भट्टाचार्य

    पराग छापेकर, जेएनएनl 'अनदेखी' वेब सीरीज में दिबेंदु भट्टाचार्य ने अहम भूमिका निभाई हैl उन्होंने इस वेब सीरीज में डीएसपी बरुन घोष की भूमिका निभाई है जो कि पश्चिम बंगाल से हैl यह वेब सीरीज खूब पसंद की जा रही हैl अनदेखी पश्चिम बंगाल की पृष्ठभूमि पर आधारित हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेब सीरीज 'अनदेखी' एक सस्पेंस थ्रिलर कहानी हैl इसमें एक पुलिस ऑफिसर का सुंदरबन में मर्डर हो जाता हैl इसकी छानबीन दिबेंदु भट्टाचार्य कर रहे होते हैl उन्हें पता चलता है कि यह मर्डर 2 से 3 दिन पहले हुआ है और बॉडी को जानवर खा गए हैंl इसके अलावा उन्हें यह भी समझ में आता है कि पास के आदिवासी गांव से 2 लड़कियां भी गायब हो गई हैl

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    I am not an Inspector...I am a DSP #UNDEKHI streaming now on SonyLIV @sonylivindia @edge.storm @applausesocial @sameern @anchalsinghofficial @aynzoya @vaarunbhagat27 @surya_sharma_09 @abhishekchn @apeksha_porwal @shivangiisinghh @harsh_chhaya_ @ankurratheeofficial @ashishrshukla @sidharth_sengupta @jyotisagar2409 @vilas_kishore @asthaa77 @badolavarun @kavishsinha @onmykayroll #dsp #copstory #crimethriller #actorslife

    A post shared by Dibyendu Bhattacharya (@dibyenduofficial) on

    इसमें हर्ष छाया और अभिषेक चौहान जैसे कलाकारों की भी अहम भूमिका हैl वहीं इसका निर्देशन सिद्धार्थ सेनगुप्ता ने किया हैl इस मौके पर दिबेंदु से जब लॉकडाउन में OTT प्लेटफॉर्म की बढ़ती लोकप्रियता के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि आज यह हर घर में पहुंच गया है लेकिन स्थिति के नियंत्रण में आने के बाद थियेटर और सिनेमा हॉल की रौनक लौट आएगीl OTT प्लेटफॉर्म के बारे में उन्होंने बताया कि इसके चलते लोगों को जब चाहे, जहां चाहे वहां देखने का मौका मिलता हैl

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A crime seen, yet unseen... Presenting #UNDEKHI a #sonylivoriginals series streaming from July 10th only on # SonyLIV @sonylivindia @applausesocial @edge.storm @sameern @anchalsinghofficial @aynzoya @vaarunbhagat27 @surya_sharma_09 @abhishekchn @apeksha_porwal @shivangiisinghh @harsh_chhaya_ @ankurratheeofficial @ashishrshukla @sidharth_sengupta @jyotisagar2409 @vilas_kishore @asthaa77 @badolavarun @kavishsinha @onmykayroll @edge.storm #sonylivoriginals #basedontrueevents #webseries #firstlook #crimethriller #murdermystery #manali #sunderbans #travel #actorslife #shooting #himachalpradesh #greatteam #funatshoot #sanjayreddy

    A post shared by Dibyendu Bhattacharya (@dibyenduofficial) on

    अनदेखी वेब सीरीज के बारे में बताते हुए दिबेंदु ने कहा कि इसकी स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद वह बहुत उत्साहित हुएl इसके चलते उन्होंने इसे एक बार में पूरा पढ़ डालाl इस वेब सीरीज में एक मैसेज भी है और उन्हें इसमें काम करने में बड़ा मजा आयाl एक्टिंग के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी भूमिका को करते समय वह उस भूमिका के करीब जाना पसंद करते हैl इससे उन्हें भूमिका के साथ न्याय करने का अवसर मिलता हैंl गौरतलब है कि दिबेंदु भट्टाचार्य ने कई वेब सीरीज में काम किया हैंl 

    comedy show banner
    comedy show banner