Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उलझ' एक्टर Meiyang Chang के साथ बोर्डिंग स्कूल में हुई थी रैगिंग, बोले- गलत का करता हूं विरोध

    Updated: Fri, 23 Aug 2024 08:13 AM (IST)

    अभिनेता और सिंगर मियांग चेंग इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में वह अपने गृहनगर धनबाद से मुंबई लौटे हैं। ऐसे में उ ...और पढ़ें

    Hero Image
    उलझ एक्टर मियांग चेंग (Photo Credit: Instagram)

    प्रियंका सिंह, मुंबई। बचपन की यादें और परवरिश कहीं न कहीं भीतर रह जाती है। अभिनेता और गायक मियांग चेंग कुछ दिन पहले गृहनगर धनबाद से मुंबई लौटे हैं। मुंबई में काम कर रहे मियांग भले ही धनबाद में ज्यादा नहीं रह पाते हैं, लेकिन उनके भीतर वहां का लड़का अब भी बसा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म 'उलझ' में दिखे मियांग कहते हैं कि जब धनबाद में पढ़ता था, तब काफी गुंडा किस्म का हुआ करता था। मेरी भोजपुरी उस वक्त बहुत अच्छी थी। जब बोर्डिंग स्कूल में गया था, तो बोली को लेकर रैगिंग भी हुई थी। मेरे भीतर धनबाद का लड़का अब भी बसा है। जब कुछ गलत होता देखता हूं तो विरोध के लिए उठ खड़ा होता हूं। लोग मुद्दों पर ट्वीट करते हैं, लेकिन मैं कोशिश करता हूं कि व्यवहार में कुछ कर पाऊं।

    यह भी पढ़ें: 'मुझे भी कई फायदे मिले हैं', Ulajh एक्टर Gulshan Devaiah ने नेपोटिज्म पर की बात

    किसी की आर्थिक मदद कर सकूं या बुरा बर्ताव करने वालों को उसी क्षण रोक दूं। उस समय धनबाद का लड़का बाहर निकल आता है। हालांकि अब वह समझता है कि हर चीज लड़ाई से नहीं सुलझती है। कई बार चतुराई से लोगों को समझाना पड़ता है, ताकि सांप भी मर जाए और लाठी भी ना टूटे।

    Photo Credit: Meiyang Chang/Instagram

    मियांग ने किया जाह्नवी संग काम

    बता दें कि फिल्म 'उलझ' में मियांग चेंग ने जाह्नवी कपूर संग काम किया है। वहीं, गुलशन देवैया, राजेश तैलंग, आदिल हुसैन और रोशन मैथ्यू ने भी मूवी में मुख्य भूमिका निभाई है। सुधांशु सरिया के निर्देशन में बनी यह मूवी इसी महीने 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

    हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल नहीं दिखा पाई, जिसकी इससे उम्मीद की जा रही थी। रिलीज के कुछ ही दिनों में यह मूवी कमाई के मामले में ढेर हो गई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 13 दिन में जाह्नवी की इस मूवी ने सिर्फ 9.05 करोड़ का बिजनेस किया था।

    यह भी पढ़ें: Ulajh के सेट पर Janhvi Kapoor ने आदिल हुसैन को दिलाई मां श्रीदेवी की याद, सुनाया इंग्लिश विंग्लिश का किस्सा