किंग्स चार्ल्स तृतीय का कोरोनेशन देखने वालों पर ट्विंकल खन्ना ने ली चुटकी, अक्षय कुमार ने कहा- अनमोल रत्न मजाक
Twinkle Khanna On King Charles III Coronation ट्विंकल खन्ना फिल्म एक्ट्रेस है। अब उनका लिखा एक लेख अक्षय कुमार को काफी पसंद आया है। इसमें ट्विंकल खन्ना ने किंग्स चार्ल्स तृतीय के कोरोनेशन में दिलचस्पी लेने पर निशाना साधा है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Twinkle Khanna On King Charles III Coronation: अक्षय कुमार ने रविवार को मजेदार बनाने का निर्णय लिया है। दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना का लिखा एक लेख शेयर किया है। इसमें ट्विंकल खन्ना हाल ही में, ब्रिटेन के महाराजा बने चार्ल्स तृतीय के कोरोनेशन में दिलचस्पी लेने वालों पर चुटकी ली है।
अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना के लेख को "मजाक का अनमोल रत्न" बताया
अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना के लेख को शेयर करते हुए लिखा है , "मजाक का अनमोल रत्न।" गौरतलब है कि ट्विंकल खन्ना एक डेली न्यूज पेपर में साप्ताहिक कॉलम लिखती है। अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अपने लेख में किंग्स चार्ल्स तृतीय के राजा बनने की सेरेमनी को टीवी पर देखने वालों पर निशाना साधा है। उन्होंने इसकी तुलना एक्स लवर के सोशल मीडिया पेज को स्टाल्क करने से की है।
"कुछ अनमोल रत्न मजाक के, साभार ट्विंकल खन्ना की कलम"
ट्विंकल खन्ना के लेख का अंश प्रकाशित करते हुए अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, "कुछ अनमोल रत्न मजाक के, साभार ट्विंकल खन्ना की कलम।" गौरतलब है कि ट्विंकल खन्ना टाइम्स ऑफ इंडिया में एक कॉलम लिखती है। इसमें उन्होंने लिखा है, "ब्रिटिश अगर किंग चार्ल्स के सेरेमनी में दिलचस्पी दिखाते हैं, तो मैं समझ सकती हूं लेकिन भारतीयों का इससे क्या लेना-देना? यह हमारी गुलाम मानसिकता का प्रतीक है। यह उसी तरह है कि हम अपने एक्स-लवर के साथ रिश्ता बनाए रखना चाहते हैं। भले ही वह हमें अपमानित करें। आप उन्हें मिस नहीं करते हैं या उन्हें वापस नहीं पाना चाहते लेकिन आप उनको इंस्टाग्राम पर स्टॉक करते रहते हो। कुछ ऐसा ही इस मामले में हो रहा है।"
View this post on Instagram
किंग चार्ल्स तृतीय की सेरेमनी में सोनम कपूर ने लाइव गाया था
गौरतलब है कि इंग्लैंड के राजा बने किंग चार्ल्स तृतीय की सेरेमनी 6 मई को संपन्न हुई है। इसके अगले दिन सोनम कपूर ने विंडसर कॉलोनी कंसर्ट में लाइव गाया था। अक्षय कुमार जल्द बी प्राक के साथ अपने नए गाने फिलहाल के अगले अंक में नजर आएंगे। इसका नाम "क्या लोगे तुम" होगा। इसमें अक्षय कुमार और अमायरा दस्तूर की अहम भूमिका होगी। वह इसे लेकर काफी उत्साहित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।