Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विंकल खन्ना ने डिंपल कपाड़िया के साथ तस्वीर शेयर कर पूछा कौन है अच्छा पोजर, मिला ये जवाब

    ट्विंकल खन्ना अक्सर अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बचपन की तस्वीर शेयर की जिसमें उनके साथ उनकी मां और उनकी बहन रिंकी खन्ना भी हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए ट्विंकल ने पूछा कौन है अच्छा पोजर।

    By Tanya AroraEdited By: Updated: Fri, 11 Feb 2022 04:38 PM (IST)
    Hero Image
    twinkle khanna shares throwback picture with dimple kapadia ask fans who is the better poser. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी पुरानी यादों और अपने विचारों को शेयर करती हुई नजर आती हैं। कभी किसी विचार को तो कभी अक्षय कुमार की पुरानी तस्वीरों को शेयर करते हुए ट्विंकल खन्ना उनकी खिंचाई करती हुई दिखाई देती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस टर्न ऑथर ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की। पहली तस्वीर उनके बचपन की है, जिसमें उनके साथ उनकी मां डिंपल कपाड़िया और उनकी छोटी बहन रिंकी खन्ना है। तो वहीं दूसरी तस्वीर में उन्होंने ऑगस्टे रोडिन द थिंकर के स्टैच्यू की तस्वीर शेयर की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विंकल खन्ना ने फैंस से पूछा कौन है अच्छा पोजर

    मां डिंपल कपाड़िया और बहन रिंकी के साथ अपने बचपन की तस्वीर को शेयर करते हुए ट्विंकल ने कैप्शन में लिखा, 'कौन अच्छा पोज देता है'? मेरा जवाब: रोडिन द थिंकर, लेकिन मुझे लगता है मैं ज्यादा क्यूट थी। आप लोग इस पर अपने वोट्स भी दे सकते हैं। लेकिन क्योंकि मेरे दोस्त मुझे मैसेज कर रहे हैं तो मैं आपको बता दूं कि ये प्रतियोगिता हम तीनों के बीच नहीं है, बल्कि हमारे और रोडिन थिंकर के बीच में है'। इस तस्वीर को शेयर करते हुए ट्विंकल ने हैशटैग देते हुए लिखा, 'पुराने अच्छे दिन'। ट्विंकल के इस सवाल का यूजर्स ने मजेदार जवाब दिया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna)

    फैंस ने बताया कौन देता है अच्छे पोज

    ट्विंकल खन्ना के इस पोस्ट पर सितारों से लेकर फैंस तक ने अपनी प्रतिक्रिया दी। एक फैन ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'मम्मी हमेशा सबसे बेस्ट पोज देती हैं। दूसरे यूजर ने लिखा, 'सॉरी, मैं सबसे खूबसूरत डिंपल कपाड़िया के अलावा किसी और को देख ही नहीं पा रहा हूं'। अन्य यूजर ने ट्विंकल की तारीफ तो की, लेकिन उनकी मां डिंपल कपाड़िया को बेस्ट बताते हुए लिखा, 'निश्चित रूप से आपने सबसे अच्छा पोज दिया है, लेकिन आपकी मां आंखों में देखती हैं और एक्ट करती हैं। एक यूजर ने तो डिंपल कपाड़िया की खूबसूरती की तारीफ करते हुए लिखा, 'माफ करना, लेकिन आपकी मम्मी को पोज और स्टाइल में कोई भी मात नहीं दे सकता'।

    16 साल की उम्र में डिंपल कपाड़िया ने रखा था फिल्मों में कदम

    16 साल की उम्र में हिंदी फिल्म जगत में कदम रखने वालीं अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया 64 साल की हो चुकी हैं और लगातार फिल्मों में एक्टिव हैं। जबकि उनकी बेटियों ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना दोनों ही अभिनय के फील्ड को छोड़ चुकी हैं। करीना कपूर से एक बातचीत के दौरान ट्विंकल खन्ना ने बताया था कि अभिनय में उनकी कभी भी दिलचस्पी नहीं थी, उन्होंने मजबूरी में एक्टिंग प्रोफेशन चुना था।