Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Twinkle Khanna: 'अनमोल रत्न विजय माल्या और ललित मोदी को करो वापस', कोहिनूर की मांग के साथ UK पर ट्विंकल का तंज

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Mon, 15 May 2023 12:57 PM (IST)

    Twinkle Khanna Asked To Return Kohinoor From Britisher ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में हुए किंग चार्ल तृतीय के कोरोनेशन को लेकर ट्वीट शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने सेरेमनी में दिलचस्पी लेने वाले भारतीयों पर भी तंज कसा।

    Hero Image
    Twinkle Khanna Asked To Return Kohinoor From Britisher, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Twinkle Khanna Asked To Return Kohinoor From Britisher: ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले सेलिब्रिटीज में से एक हैं। एक्ट्रेस अब अपने एक नए ट्वीट को लेकर चर्चा बटोर रही हैं। इस ट्वीट में ट्विंकल ने हाल ही में ब्रिटेन में हुए कोरोनेशन सेरेमनी देखने वाले भारतीयों पर तंज कसा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विंकल का तंज

    ट्विंकल खन्ना ने 6 मई को हुए किंग चार्ल्स तृतीय के कोरोनेशन में दिलचस्पी लेने वालों पर सीधे तौर पर हमला करते हुए एक पोस्ट शेयर किया। इसके अलावा उन्होंने कोहिनूर हीरे को भारत को वापस करने की मांग भी की। इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट में विजय माल्या और ललित मोदी का नाम भी लिया।

    कोहिनूर विवाद को मिली हवा

    ट्विंकल ने अपने ट्वीट में लिखा, "कोरोनेशन सेरेमनी ने एक बार फिर कोहीनूर के विवाद को हवा दे दी है। पैलेस ने एक बयान जारी किया था कि वे अब इन समारोह में कोहिनूर को शामिल नहीं करेंगे। इसके बाद भारतीय लोग खुद को उनसे यह हीरा वापस करने के लिए कहने से रोक नहीं पा रहे हैं।"

    ब्रिटिशर्स की उड़ाई खिल्ली

    एक्ट्रेस ने कोहीनूर की मांग करते हुए आगे कहा, "मैं बिटिश के लोगों से रिक्वेस्ट करना चाहूंगी कि वे ना सिर्फ कोहीनूर को लौटा दें, बल्कि हमारे दो और अनमोल रत्न विजय माल्या और ललित मोदी को भी वापस कर दें।"

    पैलेस की घोषणा

    बता दें कि महारानी एलिजाबेथ के निधन के बाद बकिंघम पैलेस ने घोषणा की थी कि वे अब इस विवादित हीरे को राज्याभिषेक समारोह में शामिल नहीं करेंगे। हाल ही में हुए कोरोनेशन सेरेमनी में कोहिनूर को शामिल नहीं किया गया।  

    सोनम कपूर ने सेरेमनी में लिया हिस्सा

    कोरोनेशन सेरेमनी को लेकर जहां ट्विंकल खन्ना ने तंज कसा तो वहीं, बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर इस समारोह का हिस्सा बनीं। उन्होंने किंग चार्ल्स तृतीय के कोरोनेशन में एक स्पीच भी दी थी। इवेंट से एक्ट्रेस का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, उन्हें अपने लहजे के लिए ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ गई थी।