Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नितारा के सवालों से बचने के लिए ये तकनीक अपनाती हैं ट्विंकल खन्ना, कही ये बात

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Mon, 03 Jan 2022 01:11 PM (IST)

    एक्ट्रेस और राइटर ट्विंकल खन्ना इन दिनों अपने परिवार के साथ मालदीव में वेकेशन मना रही हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी वेकेशन की एक तस्वीर शे ...और पढ़ें

    Hero Image
    Twinkle Khanna adopts this technique to avoid Nitara questions.

    नई दिल्ली, जेएनएन। एक्ट्रेस और राइटर ट्विंकल खन्ना इन दिनों अपने परिवार के साथ मालदीव में वेकेशन मना रही हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी वेकेशन की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो बेटी नितारा के साथ बुक पढ़ती हुई दिख रही हैं। साथ ही उन्होंने खुलासा किया है कि नितारा बहुत सारे सवाल करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहुत सवाल करती हैं नितारा

    इस तस्वीर में मां-बेटी की जोड़ी को समुंदर किनारे बने जालके रैप पर लेटकर किताबें पढ़ते हुए देखा जा सकता है। फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर ट्विंकल खन्ना ने कैप्शन लिखा, 'वो मुझे अपनी बातों से झुकाती देती है, जो आगे चलकर दोगुना हो सकता है और उसके पास मेरे उत्तरों से ज्यादा सवाल होते हैं। मैं खुद को उसके सवालों से राहत के लिए उसके हाथों में किताब थमा देती हूं, ताकि उसका दिमाग व्यस्त रहे और मुंह बंद हो जाए।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna)

    एक दिन एक किताब

    अभिनेत्री ने आगे लिखा, 'उसके हाथों में किताब देने का एक और कारण उसको पढ़ने के लिए प्रेरित करना है। एक किताब एक दिन,जो उसको अजीब बच्चों से दूर रखता है।'

    बात दें कि ट्विंकल खन्ना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1995 में आई फिल्म बरसात से की थी। इस फिल्म में अपने काम के लिए ट्विंकल को फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला था। जिसके बाद उन्होंने 14 फिल्में साइन की। लेकिन ये सभी फिल्में फ्लॉप रही, जिसके बाद उन्होंने अभिनेता अक्षय कुमार से शादी रचा ली। दोनों के दो बच्चें आरव और नितारा हैं।

    राइटिंग की ओर किया रुझान

    आपको बता दें कि ट्विंकल खन्ना ने एक्टिंग से दूरी बनाने के बाद अपना रुझान लेखन की ओर कर लिया और वो अक्सर न्यूज पेपर और व्लॉग्स पर अपने कॉलम लिखती रहती हैं। अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना मिसेज फनीबोन्स, द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद और पजामा आर फॉरगिविंग जैसी बुक भी लिख चुकी हैं