Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ramayan के राम ही नहीं, पर्दे पर लक्ष्मण भी बन चुके हैं अरुण गोविल, ये एक्टर बना था अयोध्या नंदन

    अभिनेता और सांसद अरुण गोविल (Arun Govil) को छोटे पर्दे पर भगवान श्रीराम की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। रामानंद सागर की रामायण (Ramayan Show) से उनको काफी लोकप्रियता मिली। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अरुण राम के अलावा सिल्वर स्क्रीन पर लक्ष्मण का किरदार भी निभा चुके हैं जबकि उस फिल्म में अयोध्या नंदन के रोल में ये एक्टर मौजूद रहा।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Tue, 21 Jan 2025 04:13 PM (IST)
    Hero Image
    बॉलीवुड एक्टर अरुण गोविल (फोटो क्रेडिट- जागरण ग्राफिक)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अरुण गोविल (Arun Govil) वो फिल्म कलाकार हैं, जिन्होंने रामानंद सागर की रामायण (Ramayan Tv Show) में भगवान राम के किरदार को बखूबी निभाया। आज भी लोग अरुण को इसी रोल के लिए जानते हैं और उनको उतना ही प्यार देते हैं। बीते लोकसभा चुनाव में मेरठ की लोकसभा सीट से जीत का परचम लहराने वाले अरुण गोविल का फिल्मी करियर भी काफी शानदार रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अरुण सिर्फ अयोध्या नंदन ही नहीं, बल्कि उनके छोटे भाई लक्ष्मण की भूमिका को बड़े पर्दे पर निभा चुके हैं। आइए जानते हैं कि वो कौन सी फिल्म थी और उसमें किस एक्टर ने भगवान राम के कैरेक्टर को प्ले किया था। 

    इस फिल्म में लक्ष्मण बने थे अरुण

    अरुण गोविल को टीवी की रामायण में श्रीराम की भूमिका अदा करने के लिए काफी लोकप्रियता मिली और वह रातोंरात सुपरस्टार बन गए। लेकिन इसके बाद उनके बॉलीवुड करियर पर ग्रहण सा लग गया और एक्टर को फिल्में मिलना लगभग बंद हो गईं थीं। लेकिन फिर 1997 में आई माइथोलॉजिकल फिल्म लव कुश (Luv Kush) से अरुण का एक्टिंग करियर पुरानी फॉर्म में लौट आया। 

    ये भी पढ़ें- कभी टीवी की Ramayan में 'उर्मिला' बनी थीं ये एक्ट्रेस, आज हो गईं हैं इतनी ग्लैमरस, पहचानना होगा मुश्किल

    फोटो क्रेडिट- imdb

    निर्देशक वी मधुसुदन राव की इस मूवी में अरुण गोविल ने भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण की भूमिका को शानदार तरीके से निभाया। अपने दमदार अभिनय से उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया। फिल्म लव कुश में राम के रोल में कोई और नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र नजर आए थे।

     

    फोटो क्रेडिट- imdb

    उनको भी इस किरदार के लिए काफी सराहना मिली थी। जबकि छोटे पर्दे की रामायण की तरह से एक्टर दारा सिंह लव कुश में हनुमान जी के रोल में दिखे थे और अभिनेत्री जया प्रदा ने माता सीता की भूमिका अदा की थी। बता दें कि इसे आज भी बॉलीवुड की बेहतरीन माइथोलॉजिकल मूवी के तौर पर जाना जाता है।

    अरुण गोविल का बॉलीवुड का करियर

    छोटे पर्दे के अलावा हिंदी सिनेमा की कई मूवीज में अरुण गोविल ने अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवाया। उनकी चुनिंदा बॉलीवुड फिल्मों की तरफ गौर किया जाए तो उनके नाम इस प्रकार हैं- 

    • पहेली

    • राधा और सीता

    • गंगा

    • श्रद्धांजलि

    • हिम्मतवाला

    • राम तेरा देश

    • युद्ध

    • शिव महिमा

    • हथकड़ी

    • गांव देश 

    • बाबुल प्यारे

    बता दें कि आखिरी बार अरुण गोविल को एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका को निभाते हुए देखा गया और आने वाले समय में वह रणबीर कपूर की रामयाण (Ramayana) में राजा दशरथ का किरदार अदा करते नजर आएंगे। 

    इन भगवान की भूमिका को भी किया अदा 

    सिर्फ श्रीराम ही नहीं बल्कि अरुण गोविल सिल्वर स्क्रीन और छोटे पर्दे पर अन्य कई हिंदू-देवताओं के किरदार को अदा कर चुके हैं, जिसकी डिटेल्स इस प्रकार है-

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
    • भगवान शिव- शिव महिमा (फिल्म)

    • भगवान वेंकटेश्वर (विष्णु)- गोविंदा-गोविंदा (तेलुगु फिल्म)

    • इंद्र देव- शनिव्रत महिमा (फिल्म)

    इसके अलावा कई मूवीज में अरुण गोविल खलनायक के किरदार में भी नजर आ चुके हैं। 

    ये भी पढ़ें- Ramayana The Legend of Prince Rama: 31 साल बाद रिलीज हो रही 'रामायण', इन भाषाओं में दिखाई जाएगी भगवान राम की गाथा