Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के गांव में फंसीं टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत, इसलिए पहचान छुपाकर रहने को मजबूर! देखें वीडियो

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Mon, 06 Apr 2020 04:57 PM (IST)

    टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत ने एक वीडियो के जरिए अपने फैंस को ये जानकरी दी है कि वो इस वक्त बिहार के एक छोटे से गांव में हैं।

    बिहार के गांव में फंसीं टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत, इसलिए पहचान छुपाकर रहने को मजबूर! देखें वीडियो

    नई दिल्ली, जेएनएन। देश में चल रहे 21 दिन के लॉकडाउन में कई सेलेब्स हैं जो अपने-अपने घरों से दूर किसी दूसरे शहर या देश में फंसे हुए हैं। इसी बीच टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत ने भी एक वीडियो के जरिए अपने फैंस को ये जानकरी दी है कि वो इस वक्त बिहार के एक छोटे से गांव में हैं। लॉकडाउन से पहले वो तीन लोगों के साथ किसी प्रोजेक्ट के सिलसिले में गांव गई थीं, लेकिन इसी बीच देश में लॉकडाउन की घोषणा हो गई और वह गांव में ही रुक गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रतन ने वीडियो शेयर कर बताया है कि वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हालांकि उन्होंने गांव का नाम नहीं बताया है। रतन ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक छोटे से कमरे में बैठी नजर आ रही हैं। वीडियो में रतने ने कहा, ‘मुझे बहुत सारे मैसेज आए हैं जिनमें सभी ये जानना चाहते हैं कि मैं कहा हूं तो आप सबको बताना चाहती हूं कि मैं एक गांव में हूं, मैंने खुद को आईसोलेट किया हुआ है। मैं इस जगह के बारे में नहीं बताना चाहती क्योंकि मैं गांव वालों को परेशान नहीं करना चाहती हूं’।

    रतन ने आगे कहा, 'यहां गांव में सभी शांति से रह रहे हैं। मैं नहीं चाहती कि मैं बता दूं कि मैं कहां हूं और कोई भी मुझसे मिलने आए। एक अंकल ने हमें रहने के लिए अपना घर दे रखा है। उसमें हम तीन कमरों में अलग-अलग रह रहे हैं। और क्योंकि मैं बाहर सिर्फ मास्क लगाकर ही जाती हूं इसलिए किसी ने मुझे पहचाना भी नहीं है। न ही मैं चाहती कि कोई मुझे पहचाने और मुझे स्टार की तरह ट्रीट करे। मैं कहां हूं ये तो मैं आपको नहीं बता सकती बस इतना बता  सकती हूं कि मैं बिहार के एक गांव में हूं। मेरा होमटाउन यहां से सिर्फ चार-पांच घंटे दूर हैं लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर मैं कहीं नहीं जा रही हूं। मैं आप सबसे भी अपील करूंगी के कहीं ना जाएं, जहां हैं वहीं रहें'।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Where am I ? . . From the last 2-3 days I am receiving a lot of messages and calls from people ,media ,friends regarding my well-being and whereabouts. So this video is specially for them.🤗 . . P.S.- जो बोलने का वो करने का😀🙏 . . #instafamily #socialmediafamilyandfriends #stayhomestaysafe #followlockdown #breakthechains #jaibharat #जयभारत #रामभरोसे✨😇

    A post shared by Ratan Raajputh (@ratanraajputh) on