Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid Positive Celebrities: इंडस्ट्री में छाया कोरोना का कहर, एक्ट्रेस माही विज और राज कुंद्रा हुए पॉजिटिव

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Thu, 30 Mar 2023 02:04 PM (IST)

    Mahhi Vij Covid Positive फिल्मी गलियारों में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। बीते दिनों एक्ट्रेस किरण खेर और पूजा भट्ट इसकी चपेट में आई हैं। वहीं अब टीवी एक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) को भी कोरोना हो गया है।

    Hero Image
    Mahhi Vij, Jay Bhanushali, Mahhi Vij Covid, Mahhi Vij TV Shows, Mahhi Vij Covid, Raj Kundra Covid Positive

     नई दिल्ली, जेएनएन।  Mahhi Vij Covid Positive: साल 2020 में शुरू हुआ कोरोना वायरस अब एक बार फिर देशभर में अपने पैर पसार रहा है। मार्च महीने में अब तक कई केस सामने आ चुके हैं। ये वायरस अब फिल्म इंडस्ट्री में भी पहुंच गया है। बीते दिनों एक्ट्रेस किरण खेर और पूजा भट्ट इसकी चपेट में आई हैं। वहीं अब टीवी एक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) को भी कोरोना हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माही विज को हुआ कोविड

    इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके दी है। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर कहा, रिजल्ट को आए चार दिन हो गए हैं कि मैं कोविड पॉजिटिव हूं। जैसे ही मुझे फीवर और बाकी लक्षण आए तो मैंने टेस्ट किया। मुझे सबने बोला कि मत कर, फ्लू है, वेदर चेंज हो रहा है, लेकिन मैं बस सेफ रहना चाहती थी, क्योंकि घर पर बच्चे हैं। तो मैंने टेस्ट कराया और मेरा कोविड पॉजिटिव आया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Mahhi ❤️khushi❤️rajveer❤️Tara (@mahhivij)

    बच्चों से अलग रह रही है एक्ट्रेस

    आगे माही ने बताया कि इन दिनों वह अपने  बच्चों से दूर है। ऐसे में उन्हें रोना आ रहा है। उन्होंने कहा, मैं अपने बच्चों से दूर हूं। मैं जब वीडियो पर तारा को देखती हूं तो मुझे बहुत रोना आता है। वह बोलती है मम्मा चाहिए. खुशी मुझे कॉल करती है और कहती है, मम्मा मैं आपको मिस कर रही हूं। ये पहले कोविड से ज्यादा खतरनाक है। मैं कुछ दिन से सांस नहीं ले पा रही थी, जो मुझे पहले कोविड में नहीं हुआ। मैं बस इतना कहूंगी कि आप लोग सेफ रहिए। आप ज्यादा लापरवाह मत होइए, क्योंकि हम नहीं चाहते है कि हमारी वजह से हमारे पैरेंट्स या फिर बच्चों को ये लगे।

    शिल्पा के पति राज कुंद्रा भी हुए कोविड पॉजिटिव

    शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी इस वायरस का शिकार हुए है। फोटोग्राफर विरल भयानी इसकी जानकारी दी है। उन्होंने राज की एक फोटो पोस्ट कर लिखा है कोविड पॉजिटिव। राजकुंद्रा अपने परिवार से दूर आइसोलेशन में हैं।  हालांकि अभी तक शेट्टी परिवार की तरह से इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।