Gehana Vasisth उर्फ वंदना तिवारी को अश्लील वीडियो मामले में 5 महीने बाद मिली जमानत
मामले में शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे से भी पुलिस पूछताछ कर चुकी हैl शर्लिन चोपड़ा को कोर्ट से एंटीसिपेटरी बेल मिल गई थीl इस मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को भी क्राइम ब्रांच पूछताछ के लिए बुला चुकी हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl टीवी कलाकार गहना वशिष्ठ उर्फ वंदना आर तिवारी को 5 महीने बाद मुंबई के दिंडोशी सेशन कोर्ट ने जमानत दी हैl इस बात की जानकारी उनके मीडिया पीआर ने दी हैl उन्होंने इस बारे में बताते हुए कहा, '5 महीने की लंबी प्रतीक्षा के बाद गहना वशिष्ठ को जमानत मिली हैl कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन था और और कोर्ट सामान्य तौर पर काम नहीं कर पा रहे थेl इसके चलते मामले को बोर्ड पर लाने के लिए लंबा समय लगाl इसके बाद मई से लेकर जून के पहले सप्ताह तक कोर्ट छुट्टी पर थाl हालांकि अब मामले की सुनवाई कर दी गई हैl'
गहना वशिष्ठ की दिंडोशी सेशन कोर्ट ने पहली जमानत याचिका खारिज कर दी थी क्योंकि चार्जशीट दायर नहीं की गई थीl गहना वशिष्ठ को इसके पहले के मामलों में अप्रैल में ही जमानत मिल चुकी हैl हालांकि एक अन्य मामले में मालवणी पुलिस स्टेशन के चलते गहना की जमानत में देरी हुईl गहना वशिष्ठ को अब जमानत की कार्यवाही पूरी करनी होगीl गौरतलब है कि गहना वशिष्ठ को 6 फरवरी को मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने अश्लील वीडियो के मामले में गिरफ्तार किया थाl उनके अलावा आठ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया थाl
View this post on Instagram
जमानत देते हुए दिंडोशी सेशन कोर्ट ने कहा है कि वह बिना कोर्ट की आज्ञा के देश नहीं छोड़ सकतीl भायखला जेल में गहना वशिष्ठ कोरोना वायरस से भी पीड़ित हो गई थी और उन्हें जेल के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया थाl जेल में उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा था और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा थाl
View this post on Instagram
इस मामले में शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे से भी पुलिस पूछताछ कर चुकी हैl शर्लिन चोपड़ा को कोर्ट से एंटीसिपेटरी बेल मिल गई थीl इस मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को भी क्राइम ब्रांच पूछताछ के लिए बुला चुकी हैl मामला कोर्ट में चल रहा हैl सभी को आरोपियों को बेल मिल चुकी हैl गहना वशिष्ठ टीवी कलाकार हैl उन्होंने कई शो में अहम भूमिका निभाई हैl गहना वशिष्ठ को मिस एशिया बिकनी के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया थाl वह 80 से ज्यादा एडवर्टाइजमेंट में नजर आ चुकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।