Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकता कौल और सुमित व्यास के घर आया नन्हा मेहमान, एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Thu, 04 Jun 2020 02:02 PM (IST)

    टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल एकता कौल और सुमित व्यास के घर नन्हा मेहमान आया है। एक्ट्रेस ने बेटे ने जन्म दिया है।

    एकता कौल और सुमित व्यास के घर आया नन्हा मेहमान, एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म

    नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल एकता कौल और सुमित व्यास के घर नन्हा मेहमान आया है। एक्ट्रेस ने बेटे ने जन्म दिया है। सुमित व्यास ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए ये गुड न्यूज़ अपने फैंस के साथ शेयर है। सुमित ने अपने इंस्टाग्राम पर ब्लू बैकग्राउंड के साथ एक पोस्ट शेयर किया है जिसपर लिखा है, ‘लड़का हुआ है... जिसे वेद कहकर बुलाया जाएगा। मम्मी और डैडी हर सेकेंड में बच्चे को सहला रहे हैं'। हालांकि सुमित अपने पोस्ट में ना तो बच्चे की और न ही अपनी और एकता  की कोई फोटो शेयर की है। अब फैंस को वेद के लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई सेलेब्स समेत सुमित और एकता के फैंस भी उन्हें माता-पिता बनने की बधाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि एकता और सुमित अपने बेबी को लेकर काफी एक्साइटेड थे सुमित अक्सर अपने इंस्टाग्राम एकता के बेबी बम के साथ फोटो शेयर करते रहते थे। हर फोटो में साफ नज़र आता था कि दोनों आने वाले मेहमान का कितनी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    👶🏼

    A post shared by Sumeet (@sumeetvyas) on

    बच्चे के देखभाल करने के सवाल पर एकता ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा था, 'डिलेवर के बाद मेरी मां मेरी साथ ही रहेंगी बच्चे की देखभाल करने के लिए। तो बच्चे की देखभाल करने में कोई परेशान नहीं आएगी। उन्होंने मेरी देखभाल की है तो ज़ाहिर है मेरे बच्चे की देखभाल भी वो आराम से कर लेंगी। इसके अलावा सुमित हमेशा बच्चे की देखभाल के लिए तैयार रहता है, इसलिए मुझे बच्चे की देखभाल की चिंता नहीं है'।