Tuticorin Custodial Death: पुलिस कस्टडी में पिता-पुत्र की मौत से भड़के सेलेब्स, बताया भारत का 'जॉर्ज फ्लॉयड'
Tuticorin Custodial Death इस घटना की ख़बर फैलते ही तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्रटीज़ ने ट्विटर पर रोष व्यक्त किया और परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।
नई दिल्ली, जेएनएन। तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री के कलाकार इस वक़्त काफ़ी गुस्से और सदमे में हैं। पी जयराज नाम के शख़्स और उनके बेटे फेनिक्स की पुलिस कस्टडी में हुई मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया है। पिता-पुत्र को लॉकडाउन का उल्लंघन करने के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जहां से वो ज़िंदा नहीं लौटे।
घटना सतनकुलम थाने की है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पिता और पुत्र को पुलिस ने कथित तौर पर बेरहमी के पीटा था। उन पर आरोप था कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपनी मोबाइल की दुकान खुली रखी थी। फेनिक्स की मौत कोविलपट्टी अस्पताल में 22 जून को हुई थी, जबकि पिता की मौत 23 जून को हुई।
इस घटना की ख़बर फैलते ही तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्रटीज़ ने ट्विटर पर रोष व्यक्त किया और परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। एक्ट्रेस से नेता बनीं खुश्बू सुंदर ने लिखा- जय राज और फेनिक्स के मामले में क्या हम दोषियों को सज़ा मिलते हुए देख सकेंगे। दोषी किसी भी हाल में बचने नहीं चाहिए। एक परिवार ने अपने प्यारों को खोया है। न्याय में विलम्ब का मतलब न्याय से इनकार होता है।
जयम रवि ने लिखा- कानून से ऊपर कोई नहीं है। इस अमानवीय कृत्य के लिए न्याय मिलना चाहिए। कार्तिक सुब्बाराज ने लिखा- सनतकुलम में जो हुआ वो भायनक है। मानवता का अपमान है। आरोपी अफ़सरों को दंड मिलना चाहिए और मृतकों को न्याय मिलना चाहिए। कुछ इंसान वायरस से अधिक ख़तरनाक होते हैं।
डी इमान ने लिखा कि जयराम और फेनिक्स पर क्रूरता देखकर हिल गया हूं। पूरी तरह अमानवीय और अत्याचार समझ नहीं आ रहा। उन पर क्या बीती होगी। आइए, भारत इस निर्दयी कृत्य के ख़िलाफ़ अपनी आवाज़ बुलंद करें। जयराज और फेनिक्स भारत के जॉर्ज फ्लॉयड हैं।
गौतम कार्तिक ने लिखा- सनतकुलम में जयराम और फेनिक्स पर हुए अत्याचार को सुनकर डर गया हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। यह ईश्वर का काम नही है और ना ही ईमानदार पुलिस वालों का, जो न्याय और कानून व्यवस्था को बनाकर रखते हैं। यह वर्दी पहने हुए कुछ बीमार मानसिकता के दुर्दांत अपराधियों का काम है।
Will we and can we see law taking its course and punishing the guilty without any further delay in #Jeyaraj and #Fenix case? The culprits cannot and should not get away. A family has lost their most loved ones. Justice delayed is justice denied. #JusticeForJeyarajAndFenix
— KhushbuSundar ❤️ (@khushsundar) June 26, 2020
#JusticeForJeyarajAndFenix No one is above the law, justice must be done for this inhuman act.
— Jayam Ravi (@actor_jayamravi) June 25, 2020
What happened in Saththankulam is HORRIBLE!! Insult to Humanism... The accused officials needs to be Punished and Justice has to be given to those poor souls.... Some Humans are more dangerous than Viruses!!#JusticeForJeyarajAndFenix
— karthik subbaraj (@karthiksubbaraj) June 25, 2020
Terrified to hear the brutality inflicted upon Jeyaraj & Fenix.
Totally inhuman and couldn’t digest the torture they must’ve gone thru.Let’s raise our voices for this ruthless act India! Jeyaraj and Fenix are the George Floyd of India.#JusticeForJeyarajAndFenix
— D.IMMAN (@immancomposer) June 26, 2020
HORRIFIED to hear of the brutality inflicted upon Jeyaraj & Fenix in #Sathankulam
May they R.I.P.
This is NOT the work of Good and Honest police men who uphold Justice, Law & Order.
This is the work of a few sadistic and barbaric criminals in uniform!#JusticeForJeyarajAndFenix
— Gautham Karthik (@Gautham_Karthik) June 25, 2020
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।