Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tuticorin Custodial Death: पुलिस कस्टडी में पिता-पुत्र की मौत से भड़के सेलेब्स, बताया भारत का 'जॉर्ज फ्लॉयड'

    Tuticorin Custodial Death इस घटना की ख़बर फैलते ही तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्रटीज़ ने ट्विटर पर रोष व्यक्त किया और परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।

    By Manoj VashisthEdited By: Updated: Fri, 26 Jun 2020 06:44 PM (IST)
    Tuticorin Custodial Death: पुलिस कस्टडी में पिता-पुत्र की मौत से भड़के सेलेब्स, बताया भारत का 'जॉर्ज फ्लॉयड'

    नई दिल्ली, जेएनएन। तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री के कलाकार इस वक़्त काफ़ी गुस्से और सदमे में हैं। पी जयराज नाम के शख़्स और उनके बेटे फेनिक्स की पुलिस कस्टडी में हुई मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया है। पिता-पुत्र को लॉकडाउन का उल्लंघन करने के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जहां से वो ज़िंदा नहीं लौटे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना सतनकुलम थाने की है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पिता और पुत्र को पुलिस ने कथित तौर पर बेरहमी के पीटा था। उन पर आरोप था कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपनी मोबाइल की दुकान खुली रखी थी। फेनिक्स की मौत कोविलपट्टी अस्पताल में 22 जून को हुई थी, जबकि पिता की मौत 23 जून को हुई। 

    इस घटना की ख़बर फैलते ही तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्रटीज़ ने ट्विटर पर रोष व्यक्त किया और परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। एक्ट्रेस से नेता बनीं खुश्बू सुंदर ने लिखा- जय राज और फेनिक्स के मामले में क्या हम दोषियों को सज़ा मिलते हुए देख सकेंगे। दोषी किसी भी हाल में बचने नहीं चाहिए। एक परिवार ने अपने प्यारों को खोया है। न्याय में विलम्ब का मतलब न्याय से इनकार होता है।

    जयम रवि ने लिखा- कानून से ऊपर कोई नहीं है। इस अमानवीय कृत्य के लिए न्याय मिलना चाहिए। कार्तिक सुब्बाराज ने लिखा- सनतकुलम में जो हुआ वो भायनक है। मानवता का अपमान है। आरोपी अफ़सरों को दंड मिलना चाहिए और मृतकों को न्याय मिलना चाहिए। कुछ इंसान वायरस से अधिक ख़तरनाक होते हैं।

    डी इमान ने लिखा कि जयराम और फेनिक्स पर क्रूरता देखकर हिल गया हूं। पूरी तरह अमानवीय और अत्याचार समझ नहीं आ रहा। उन पर क्या बीती होगी। आइए, भारत इस निर्दयी कृत्य के ख़िलाफ़ अपनी आवाज़ बुलंद करें। जयराज और फेनिक्स भारत के जॉर्ज फ्लॉयड हैं।

    गौतम कार्तिक ने लिखा- सनतकुलम में जयराम और फेनिक्स पर हुए अत्याचार को सुनकर डर गया हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। यह ईश्वर का काम नही है और ना ही ईमानदार पुलिस वालों का, जो न्याय और कानून व्यवस्था को बनाकर रखते हैं। यह वर्दी पहने हुए कुछ बीमार मानसिकता के दुर्दांत अपराधियों का काम है।